रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 2023 -24 का बजट पेश करेंगे. इस बार बजट सबसे खास हो चला है. चुनावी साल होने की वजह से सभी वर्गों को बजट से काफी उम्मीदें भी हैं. वहीं सरकार ने भी इस बजट को लेकर काफी तैयारी की है. बजट से एक ओर जहां भूपेश सरकार विपक्ष के तमाम दावों की हवा निकालने की तैयारी में है तो वहीं गली-मोहल्ले से लेकर गांव तक बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था कर मतदाताओं को रिझाने के पूरे इंतजाम हैं.
युवाओं को मिल सकता है बेरोजगारी भत्ता: वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक नए नौकरियों के लिए माहौल बनाने के साथ ही खेती किसानी, शिक्षा और महिलाओं से जुड़ी कई घोषणाएं हो सकती हैं. युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.
धान का समर्थन बढ़ा सकती है सरकार: बजट में युवाओं के साथ ही किसानों पर भी फोकस होगा. पिछले साल सरकार ने किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा था. इस बार 2800 रुपए के हिसाब से खरीदी का तैयारी है. वहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बजट में 100 करोड़ का इजाफा किया जा सकता है.
जन जन तक बजट पहुंचाने की तैयारी: कांग्रेस भी बजट को लेकर उत्साहित है. शायद यही वजह है कि इस बार भूपेश बघेल का बजट भाषण जन-जन तक पहुंचाने की व्यवस्था कांग्रेस ने कर रखी है. भूपेश बघेल का यह बजट भाषण एलईडी के माध्यम से प्रदेश की जनता तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि "6 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट भाषण का बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण कर हर्षोल्लास के साथ स्वागत करें."
छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट के पहले रविवार की शाम को प्रदेश की जनता के नाम एक वीडियो संदेश दिया. सीएम ने कहा कि "यह बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है. यह उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को नवा छत्तीसगढ़ बनाने का संबल दिया. यह वही भरोसा है जो आपने हमारे घोषणापत्र पर हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है."
आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा बजट: सीएम बघेल ने कहा कि "अब कल मैं जो छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट पेश करने जा रहा हूं. वह हमारे प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा, जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा. इस अवसर पर मैं आप सब को भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं. साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सब के कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को नकारात्मकता से भर देने वालों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिए."