पटना : लोक आस्था के महा पर्व छठ के पहले दिन का अर्घ्य पूर्ण हो चुका है. इसको लेकर अब राजधानी पटना सहित सभी जिलों के अलग-अलग छठ घाटों से घरों की ओर लौट रहे हैं. कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. दीघा में 4 किलोमीटर से ज्यादा लंबी गंगा नदी के किनारे नगर निगम की ओर से घाट का निर्माण किया गया है. प्रशासन ने यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. साथ ही गंगा नदी के अंदर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है. ताकि लोग ज्यादा पानी में नहीं जा सके.
सुरक्षा व साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था : निश्चित तौर पर ऐसी व्यवस्था को देखकर बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे हुए थे. राजधानी पटना के कई मोहल्ले के लोग सीधे दीघा के किनारे बने गंगा घाट पर पहुंचे. गंगा किनारे घाट पर अच्छी व्यवस्था और साफ-सफाई की गई है. लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर तमाम प्रबंध किए गए हैं. खास करके छठ व्रति के लिए यहां पर विशेष व्यवस्था की गई है.
पहले दिन का अर्घ्य संपन्न : पटना के गंगा घाट पर छठ करने के लिए आ रहे अनिल सिंह का कहना है कि "दो-तीन सालों से यहीं पर आकर के छठ कर रहा हूं. पूरे परिवार के साथ यहां पर पहुंचा हूं. यहां का जो प्रबंध है, बहुत अच्छा है. इसलिए हम लोग दीघा घाट पर आते हैं." निश्चित तौर पर आज संध्याकालीन अर्घ्य है और इसको लेकर लोग लगातार पटना के गंगा किनारे घाटों पर पहुंच रहे हैं और मुख्य रूप से पटना के दीघा घाट पर हजारों की संख्या में लोग घाट पर पहुंचे हुए थे.
गंगा किनारे उमड़ी भीड़ : पटना सहित गंगा के किनारे बसे शहर भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सारण, वैशाली, खगड़िया, लखीसराय, समस्तीपुर आदि जिलों में गंगा किनारे बने छठ घाट पर दोपहर से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. क्योंकि गंगा किनारे छठ पर्व करने काफी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में यहां गंगा किनारे जगह लेने के लिए समय से पहले लोग दउरा लेकर पहुंचने लगते हैं. छठ व्रती अब कल उगते सूर्य का इंतजार करेंगे.