ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात! क्या है भाजपा आलाकमान की योजना?

author img

By

Published : May 26, 2021, 3:15 PM IST

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट है, हालांकि आलाकमान इसे खारिज कर चुका है. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के समर्थक भी नेतृत्व परिवर्तन की बात को अफवाह बता रहे हैं.

कर्नाटक में फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात
कर्नाटक में फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात

बेंगलुरु : आलाकमान ने भले ही स्पष्ट कर दिया है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन राज्य में येदियुरप्पा की जगह लेने की अफवाहें चल रही हैं. अब भी नेतृत्व परिवर्तन की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के समर्थक इसे अफवाह बताकर खारिज कर रहे हैं.

येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा सुना जा रहा है. जबकि अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. लेकिन नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

आलाकमान ने मिले बिना वापस लौटाया

अब कहा जा रहा है कि मंत्री सीपी योगेश्वर, विधायक अरविंद बेलाड और बसनगौड़ा पाटिल यतनाल नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. योगेश्वर की हाल की दिल्ली यात्रा ने इसे बढ़ावा दिया है. दिल्ली के एक सूत्र ने बताया कि अरविंद बेलाड की टीम दिल्ली गई है, लेकिन हाईकमान के नेताओं ने उन्हें मिलने की इजाजत दिए बिना ही वापस लौटा दिया है.

पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि अब येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने दें. किसी भी राज्य का राज्यपाल बनने के लिए उन्हें सम्मान के साथ जाने का मौका दें. अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें पार्टी में वह जिम्मेदारी दें जो वे चाहते हैं. सुगबुगाहट है कि येदियुरप्पा के बेटों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी और बीएसवाई का नेतृत्व बदल दिया जाएगा.

पढ़ें- कर्नाटक : लड़की को मोबाइल फोन देने पर लोगों ने की कांग्रेस की आलोचना

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की दौड़ में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, डीसीएम अश्वत्था नारायण और लिंगायत के एक नेता के नाम पर विचार चल रहा है. यह मुख्यमंत्री को मंजूर नहीं है. राज्य में अभी कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ है. येदियुरप्पा के विरोधी इस खबर को फैला रहे हैं.

बेंगलुरु : आलाकमान ने भले ही स्पष्ट कर दिया है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन राज्य में येदियुरप्पा की जगह लेने की अफवाहें चल रही हैं. अब भी नेतृत्व परिवर्तन की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के समर्थक इसे अफवाह बताकर खारिज कर रहे हैं.

येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा सुना जा रहा है. जबकि अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. लेकिन नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

आलाकमान ने मिले बिना वापस लौटाया

अब कहा जा रहा है कि मंत्री सीपी योगेश्वर, विधायक अरविंद बेलाड और बसनगौड़ा पाटिल यतनाल नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. योगेश्वर की हाल की दिल्ली यात्रा ने इसे बढ़ावा दिया है. दिल्ली के एक सूत्र ने बताया कि अरविंद बेलाड की टीम दिल्ली गई है, लेकिन हाईकमान के नेताओं ने उन्हें मिलने की इजाजत दिए बिना ही वापस लौटा दिया है.

पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि अब येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने दें. किसी भी राज्य का राज्यपाल बनने के लिए उन्हें सम्मान के साथ जाने का मौका दें. अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें पार्टी में वह जिम्मेदारी दें जो वे चाहते हैं. सुगबुगाहट है कि येदियुरप्पा के बेटों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी और बीएसवाई का नेतृत्व बदल दिया जाएगा.

पढ़ें- कर्नाटक : लड़की को मोबाइल फोन देने पर लोगों ने की कांग्रेस की आलोचना

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की दौड़ में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, डीसीएम अश्वत्था नारायण और लिंगायत के एक नेता के नाम पर विचार चल रहा है. यह मुख्यमंत्री को मंजूर नहीं है. राज्य में अभी कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ है. येदियुरप्पा के विरोधी इस खबर को फैला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.