अमरावती : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है और सीबीआई जांच का अनुरोध किया है.
वहीं टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम को विजयवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के बेटे और महासचिव नारा लोकेश ने मीडिया से कहा कि नायडू ने आज पार्टी कार्यालय के सामने 36 घंटे 'दीक्षा' (विरोध प्रदर्शन) पर बैठने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- नेता संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे : डीजीपी
लोकेश ने कहा कि इसके जरिये नायडू लोगों का ध्यान हमलों पर आकृष्ट कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में इससे पहले किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर हमला नहीं किया गया. लोगों को इसके बारे में जानना चाहिए.
सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कथित तौर पर मंगलगिरि में तेदेपा के कार्यालयों में तोड़फोड़ की थी. वाईएसआर कांग्रेस का आरोप है कि तेदेपा के प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.