ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:33 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भाजपा के 'टूलकिट' आरोप को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

कांग्रेस ने भाजपा के टूलकिट आरोपों पर ट्वीट कर कहा भाजपा इस संकट में निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है. हम फर्जी खबर फैलाने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं.

2. 'बड़े पैमाने पर टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद किया. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति, डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

3. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चमन लाल गुप्ता का निधन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. कुछ दिन पहले गुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और सफल उपचार के बाद घर लौट आए थे. लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ गई और घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली.

4. कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा तूफान तौकते से 3 लोगों की मौत हुई है. राज्य में लगभग 40,000 पेड़ गिर गए हैं और 16,500 झोपड़ियां प्रभावित हुई हैं

5. BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट, तेजी से गैस रिसाव

धनबाद मेंं वासदेवपुर कोलियरी की संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट होने के बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. इस ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की.

6. भिखारी की मौत के बाद झोपड़ी से निकले 6.15 लाख रुपये

आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भिखारी की मौत के बाद टीटीडी के अधिकारी जब उसके घर पहुंचे तो उन्हें वहां 6.15 लाख रुपये मिले, जिसे देख टीटीडी के अधिकारी भी हैरान थे. मामला आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले के तिरुमाला की है.

7. फरार सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

हत्या केस में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. सुशील कुमार की जमानत याचिका पर रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है.

8. ममता ने की राज्यपाल को पद से हटाने की मांग, लिखा राष्ट्रपति और पीएम को पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में 'सुशासन' के हित में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग की है.

9. त्रिपुरा : ब्रू शरणार्थियों का दूसरे चरण में पूनर्वास, 97 परिवारों को मिला आशियाना

त्रिपुरा में ब्रू शरणार्थियों का दूसरे चरण में पूनर्वास शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 97 परिवारों को धलाई जिले में स्थानांतरित कराया गया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी आभार जताया.

10. टीकाकरण में प्राथमिकता की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ऐसा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता के लिए हर कोई अदालत का दरवाजा खटखटा रहा है. टीकाकरण में प्राथमिकता की मांग करने वाली जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर हम सभी को प्राथमिकता दें तो दूसरे नंबर पर कौन होगा ऑटो और बस चालक?

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भाजपा के 'टूलकिट' आरोप को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

कांग्रेस ने भाजपा के टूलकिट आरोपों पर ट्वीट कर कहा भाजपा इस संकट में निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है. हम फर्जी खबर फैलाने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं.

2. 'बड़े पैमाने पर टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद किया. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति, डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

3. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चमन लाल गुप्ता का निधन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. कुछ दिन पहले गुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और सफल उपचार के बाद घर लौट आए थे. लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ गई और घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली.

4. कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा तूफान तौकते से 3 लोगों की मौत हुई है. राज्य में लगभग 40,000 पेड़ गिर गए हैं और 16,500 झोपड़ियां प्रभावित हुई हैं

5. BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट, तेजी से गैस रिसाव

धनबाद मेंं वासदेवपुर कोलियरी की संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट होने के बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. इस ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की.

6. भिखारी की मौत के बाद झोपड़ी से निकले 6.15 लाख रुपये

आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भिखारी की मौत के बाद टीटीडी के अधिकारी जब उसके घर पहुंचे तो उन्हें वहां 6.15 लाख रुपये मिले, जिसे देख टीटीडी के अधिकारी भी हैरान थे. मामला आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले के तिरुमाला की है.

7. फरार सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

हत्या केस में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. सुशील कुमार की जमानत याचिका पर रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है.

8. ममता ने की राज्यपाल को पद से हटाने की मांग, लिखा राष्ट्रपति और पीएम को पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में 'सुशासन' के हित में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग की है.

9. त्रिपुरा : ब्रू शरणार्थियों का दूसरे चरण में पूनर्वास, 97 परिवारों को मिला आशियाना

त्रिपुरा में ब्रू शरणार्थियों का दूसरे चरण में पूनर्वास शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 97 परिवारों को धलाई जिले में स्थानांतरित कराया गया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी आभार जताया.

10. टीकाकरण में प्राथमिकता की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ऐसा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता के लिए हर कोई अदालत का दरवाजा खटखटा रहा है. टीकाकरण में प्राथमिकता की मांग करने वाली जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर हम सभी को प्राथमिकता दें तो दूसरे नंबर पर कौन होगा ऑटो और बस चालक?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.