ETV Bharat / bharat

Chamba Murder Case: जिहादी मानसिकता का परिणाम है सलूणी हत्याकांड, सीएम सुक्खू का बयान जिम्मेदार- सुरेश भारद्वाज - Controversial slogans raised in Shimla

हिमाचल प्रदेश में मनोहर हत्याकांड तूल पकड़ रहा है. मामले में बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में शिमला में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान विवादित नारे लगे हैं. वहीं, इस दौरान बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने अल्पसंख्यक समुदाय की एक से दो फीसदी आबादी को जिहादी मानसिकता का बता डाला.

Chamba Manohar Hatyakand
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 5:17 PM IST

बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज

शिमला: हिमाचल के चंबा जिले में हिंदू युवक मनोहर की निर्मम हत्या के बाद नेताओं के विवादित बयान भी सामने आने लगे हैं. शिमला शहर के पूर्व विधायक और पूर्व सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये हत्याकांड जिहादी मानसिकता का नतीजा है और इसके लिए सीएम सुखविंदर सुक्खू का बयान जिम्मेदार है. दरअसल शनिवार को मनोहर हत्याकांड के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेशभर किया. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विवादित नारे भी लगाए.

सुरेश भारद्वाज ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कहा कि चंबा जिले के भांदल में जिस प्रकार का जघन्य अपराध किया गया इससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. प्रदेश में आपराधिक प्रवृति ही नहीं बल्कि अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा जिहादी मानसिकता के साथ ये कांड हुआ है. यही नहीं इसके साथ राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह के कांड किए जा रहे हैं.

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड में आरोपी का घर जलाने वालों पर एक्शन, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में बने हालातों के पीछे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का वह बयान जिम्मेदार है, जिसमें CM सुक्खू कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि 97 फीसदी हिंदू आबादी वाले राज्य में हिंदुओं की पार्टी को हराकर जीते हैं. प्रदेश में बहुत से स्थानों पर लव जिहाद की भी कोशिश हो रही है. वहीं, उन्होंने सलूणी हत्याकांड की NIA से जांच कराने की मांग की.

  • हमारे राज्‍य में 97% लोग ह‍िन्‍दू धर्म के हैं। उस राज्‍य में कांग्रेस की व‍िचारधारा जीत रही है और BJP की व‍िचारधारा हार रही है।

    : ह‍िमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री @SukhuSukhvinder pic.twitter.com/tiWy8P0ch1

    — Congress (@INCIndia) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामला क्या है?: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 9 जून को मनोहर नाम के युवक की लाश टुकड़ों में बरामद हुई थी. 6 जून से लापता मनोहर का शव के टुकड़े बोरे से बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक ये हत्या मुस्लिम परिवार की लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. पुलिस ने आरोपी परिवार के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिग लड़कियों समेत 4 लोगों को डिटेन किया गया है. इस हत्या के बाद चंबा के सलूणी इलाके में हालात संवेदनशील बने हुए हैं. गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के दो घरों में आग लगा दी थी. जिसके बाद से चंबा जिले में धारा 144 लगाई गई है और सलूणी इलाके के सभी सरकारी, निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. इस मामले पर अब बीजेपी और कांग्रेस भी आमने-सामने है.

मुख्यमंत्री सुक्खू के क्या बयान दिया था?: दरअसल साल 2022 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता पाई थी. जिसके बाद सीएम सुक्खू ने बयान दिया था कि हिमाचल में 97 फीसदी हिंदू हैं और वहां कांग्रेस की विचारधारा जीती और बीजेपी की विचारधारा की हार हुई. सीएम सुक्खू ने कर्नाटक चुनाव से पहले भी ये बयान दिया था.

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Manohar Hatyakand: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- देश का यह पहला केस, जिसमें आरोपी सलाखों के पीछे और विपक्ष कर रहा प्रदर्शन

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड मामले में सड़क पर उतरी भाजपा, प्रदेश भर में प्रदर्शन, NIA जांच की मांग

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Murder case: मनोहर के शव का फोटो वायरल होने से बिगड़े हालात!, आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज

शिमला: हिमाचल के चंबा जिले में हिंदू युवक मनोहर की निर्मम हत्या के बाद नेताओं के विवादित बयान भी सामने आने लगे हैं. शिमला शहर के पूर्व विधायक और पूर्व सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये हत्याकांड जिहादी मानसिकता का नतीजा है और इसके लिए सीएम सुखविंदर सुक्खू का बयान जिम्मेदार है. दरअसल शनिवार को मनोहर हत्याकांड के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेशभर किया. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विवादित नारे भी लगाए.

सुरेश भारद्वाज ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कहा कि चंबा जिले के भांदल में जिस प्रकार का जघन्य अपराध किया गया इससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. प्रदेश में आपराधिक प्रवृति ही नहीं बल्कि अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा जिहादी मानसिकता के साथ ये कांड हुआ है. यही नहीं इसके साथ राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह के कांड किए जा रहे हैं.

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड में आरोपी का घर जलाने वालों पर एक्शन, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में बने हालातों के पीछे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का वह बयान जिम्मेदार है, जिसमें CM सुक्खू कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि 97 फीसदी हिंदू आबादी वाले राज्य में हिंदुओं की पार्टी को हराकर जीते हैं. प्रदेश में बहुत से स्थानों पर लव जिहाद की भी कोशिश हो रही है. वहीं, उन्होंने सलूणी हत्याकांड की NIA से जांच कराने की मांग की.

  • हमारे राज्‍य में 97% लोग ह‍िन्‍दू धर्म के हैं। उस राज्‍य में कांग्रेस की व‍िचारधारा जीत रही है और BJP की व‍िचारधारा हार रही है।

    : ह‍िमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री @SukhuSukhvinder pic.twitter.com/tiWy8P0ch1

    — Congress (@INCIndia) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामला क्या है?: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 9 जून को मनोहर नाम के युवक की लाश टुकड़ों में बरामद हुई थी. 6 जून से लापता मनोहर का शव के टुकड़े बोरे से बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक ये हत्या मुस्लिम परिवार की लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. पुलिस ने आरोपी परिवार के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिग लड़कियों समेत 4 लोगों को डिटेन किया गया है. इस हत्या के बाद चंबा के सलूणी इलाके में हालात संवेदनशील बने हुए हैं. गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के दो घरों में आग लगा दी थी. जिसके बाद से चंबा जिले में धारा 144 लगाई गई है और सलूणी इलाके के सभी सरकारी, निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. इस मामले पर अब बीजेपी और कांग्रेस भी आमने-सामने है.

मुख्यमंत्री सुक्खू के क्या बयान दिया था?: दरअसल साल 2022 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता पाई थी. जिसके बाद सीएम सुक्खू ने बयान दिया था कि हिमाचल में 97 फीसदी हिंदू हैं और वहां कांग्रेस की विचारधारा जीती और बीजेपी की विचारधारा की हार हुई. सीएम सुक्खू ने कर्नाटक चुनाव से पहले भी ये बयान दिया था.

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Manohar Hatyakand: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- देश का यह पहला केस, जिसमें आरोपी सलाखों के पीछे और विपक्ष कर रहा प्रदर्शन

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड मामले में सड़क पर उतरी भाजपा, प्रदेश भर में प्रदर्शन, NIA जांच की मांग

संबधित लेख पढ़ें- Chamba Murder case: मनोहर के शव का फोटो वायरल होने से बिगड़े हालात!, आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated : Jun 17, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.