ETV Bharat / bharat

देश के 169 शहरों में ई-बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए टेंडर: हरदीप पुरी - हरदीप सिंह पुरी

Government Buys e-Buses, Tenders for e-Buses, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि केंद्र सरकार पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रही है, जिसके लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं. सरकार करीब 1,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने वाली है.

Union Minister Hardeep Singh Puri
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
author img

By PTI

Published : Jan 12, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 169 शहरों को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने देश की राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय के अधिकारी इस सिलसिले में इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ई-बसों की खरीद के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं और जनवरी के अंत तक बोली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.'

खास बात यह भी है कि इन बसों में यात्रा करने वाले लोग स्वचालित किराया प्रणाली के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं. योजना के तहत इन बसों को चलाने वाले परिचालकों को यात्रा दूरी के आधार पर भुगतान किया जाएगा.

पीएम-ईबस सेवा योजना की अनुमानित लागत 57,613 करोड़ रुपये होगी. इसमें से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार मुहैया कराएगी जबकि शेष राशि राज्य वहन करेंगे. सरकार ने कहा कि व्यवस्थित बस सेवा से वंचित शहरों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. यह योजना वर्ष 2037 तक जारी रहेगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 169 शहरों को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने देश की राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय के अधिकारी इस सिलसिले में इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ई-बसों की खरीद के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं और जनवरी के अंत तक बोली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.'

खास बात यह भी है कि इन बसों में यात्रा करने वाले लोग स्वचालित किराया प्रणाली के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं. योजना के तहत इन बसों को चलाने वाले परिचालकों को यात्रा दूरी के आधार पर भुगतान किया जाएगा.

पीएम-ईबस सेवा योजना की अनुमानित लागत 57,613 करोड़ रुपये होगी. इसमें से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार मुहैया कराएगी जबकि शेष राशि राज्य वहन करेंगे. सरकार ने कहा कि व्यवस्थित बस सेवा से वंचित शहरों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. यह योजना वर्ष 2037 तक जारी रहेगी.

Last Updated : Jan 12, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.