लातूरः कोरोना काल में मचे हाहाकार के बीच महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर सामने आई है. सौ साल के बुजुर्ग दंपती ने कोरोना को मात दी है. वे सात दिनों के भीतर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. ये दंपती लातूर जिले के कटगांव टांडा तालुका निवासी है.
पति की उम्र 105 और पत्नी की उम्र 95 साल है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद दोनों को लातूर के विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सात दिनों के इलाज के बाद दोनों अब स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
इस बुजुर्ग दंपती के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरा परिवार चिंतित था. उन्हें उनके बेटे सुरेश चव्हाण ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था.
पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप
डॉ. सुधीर देशमुख के नेतृत्व वाली चिकित्सकों की टीम ने इस बुजुर्ग दंपती का इलाज किया. डॉ. शैलेंद्र चव्हाण, डॉ. गजानन हल्कंच, डॉ. धर्माधिकारी ने दोनों का सात दिनों में सफल इलाज किया, जिससे अब वे स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
105 वर्षीय पति ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि घबराइये मत, आप कोरोना को हरा सकते हैं. वहीं, चिकित्सकों की टीम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बिना डरे स्वस्थ होने की आशा रखें. सही इलाज से इंसान स्वस्थ हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः किसी योद्धा से कम नहीं हैं ये छोटे उस्ताद, कोरोना को दी है पटखनी
दंपती के बेटे सुरेश ने बताया कि जब उन्हें अपने माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने का पता चला वे स्तब्ध हो गए थे. तुरंत अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसे देख वह और परेशान हो गये लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें उम्मीदे दी और धैर्य रखने को कहा.
इलाज के सात दिनों बाद डॉक्टरों ने उन्हें बुजुर्ग दंपती के ठीक होने की खबर दी और डिस्चार्ज कर दिया. परिवार ने चिकित्सकों की टीम का आभार जताया है.