ETV Bharat / bharat

राजस्थान: राजसमंद में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ रुपए नगदी और सोना बरामद - राजसमंद में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

विदेशों से दर्ज ऑनलाइन प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने मंगलवार को राजस्थान सहित कई राज्यों में छापेमारी की. राजस्थान के राजसमंद के हाउसिंग बोर्ड में कार्रवाई के दौरान डेढ़ करोड़ की नकदी और इतने ही मूल्य का सोना जब्त किया गया (CBI raid in Rajsamand) है.

CBI raid in Rajsamand
CBI raid in Rajsamand
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:50 AM IST

राजसमंद. जिले में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकदी और सोना बरामद किया है. सीबीआई की टीम ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए का सोना जब्त किया (Cash and gold seized in CBI Raid) है. सीबीआई ने यह कार्रवाई इंटरपोल और एफबीआई की रिपोर्ट पर की है.

राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्यों में मंगलवार को सीबीआई ने एक साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीबीआई मुख्यालय के मुताबिक पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और असम में कार्रवाई चल रही है. इसी के तहत राजसमंद इलाके में भी साइबर फ्रॉड करने वाला कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. कॉल सेंटर से करीब डेढ़ करोड़ नगदी और डेढ़ किलो गोल्ड बरामद किया गया है. हाउसिंग बोर्ड स्थित भंवर सिंह देवड़ा के मकान पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: Extorting Money : सीबीआई अधिकारी बनकर बिजनेसमैन से वसूली, चार गिरफ्तार

सीबीआई के कई राज्यों के पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई कर रही है. राजसमंद में साइबर फ्रॉड करने वाला कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि विदेशों से ऑनलाइन प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इस पर केंद्र ने सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में प्रकरण दर्ज कर देश भर के 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इसमें राजसमंद के माउंट आबू में कार्रवाई शामिल है.

राजसमंद. जिले में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकदी और सोना बरामद किया है. सीबीआई की टीम ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए का सोना जब्त किया (Cash and gold seized in CBI Raid) है. सीबीआई ने यह कार्रवाई इंटरपोल और एफबीआई की रिपोर्ट पर की है.

राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्यों में मंगलवार को सीबीआई ने एक साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीबीआई मुख्यालय के मुताबिक पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और असम में कार्रवाई चल रही है. इसी के तहत राजसमंद इलाके में भी साइबर फ्रॉड करने वाला कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. कॉल सेंटर से करीब डेढ़ करोड़ नगदी और डेढ़ किलो गोल्ड बरामद किया गया है. हाउसिंग बोर्ड स्थित भंवर सिंह देवड़ा के मकान पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: Extorting Money : सीबीआई अधिकारी बनकर बिजनेसमैन से वसूली, चार गिरफ्तार

सीबीआई के कई राज्यों के पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई कर रही है. राजसमंद में साइबर फ्रॉड करने वाला कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि विदेशों से ऑनलाइन प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इस पर केंद्र ने सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में प्रकरण दर्ज कर देश भर के 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इसमें राजसमंद के माउंट आबू में कार्रवाई शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.