कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एएनएम एग्रोक्रीम फूड लिमिटेड के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. कोलकाता से पशु तस्करी मामले की जांच कर रहे अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बोलपुर के शांतिनिकेतन में पहुंचा. जांच शुरू करने के बाद, सीबीआई ने पाया कि अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल और अनुब्रत के करीबी दोस्त विद्युत बरन गायन संगठन के निदेशक हैं.
उन्हें सभी दस्तावेजों और सबूतों के साथ अगले सप्ताह सोमवार तक सीबीआई के अधिकारियों से मिलने को कहा गया है. सीबीआई के मुताबिक अनुब्रत मंडल ने बाजार भाव से काफी कम कीमत पर धमकाकर विभिन्न संपत्तियों पर कब्जा कर लिया. साथ ही, गो तस्करी से होने वाले मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा विभिन्न प्रभावशाली लोगों को जाता है.
ये भी पढ़ें- SSC scam Bengal : टीएमसी विधायक गिरफ्तार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए 'चोर-चोर' के नारे
सीबीआई के एक सूत्र के अनुसार, अनुब्रत की बेटी को गो-तस्करी के लाभांश से लाभ की आय प्राप्त हो सकती है, इसलिए उससे पूछताछ करना आवश्यक है. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि संबंधित कंपनी की सारी जानकारी और दस्तावेज अगले सोमवार तक सीबीआई को सौंपे जाने हैं. जांच अधिकारी जानकारी और दस्तावेजों को खंगालने के बाद जरूरत पड़ने पर विद्युत बरन गायेन और सुकन्या मंडल से बात करेंगे.