ETV Bharat / bharat

चिटफंड मामले में सीबीआई ने टीएमसी नेता प्रणब चटर्जी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने चिटफंड मामले में TMC नेता और बर्दवान नगर पालिका प्रशासक बोर्ड (बीओए) के अध्यक्ष प्रणब चटर्जी (Pranab Chatterjee) को गिरफ्तार कर लिया है.

Burdwan Municipality chairperson Pranab Chatterjee
बर्दवान नगर पालिका प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष प्रणब चटर्जी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:42 PM IST

हैदराबाद : सीबीआई ने शुक्रवार को चिटफंड मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता और बर्दवान नगर पालिका प्रशासक बोर्ड (बीओए) के अध्यक्ष प्रणब चटर्जी (Pranab Chatterjee) को गिरफ्तार किया है. प्रणब को शुक्रवार सुबह आसनसोल कोर्ट ले जाया गया. सीबीआई की एक टीम ने बर्दवान में प्रणब चटर्जी के कार्यालय की भी तलाशी ली.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, प्रणब को बर्दवान सुनमर्ग चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया गया है. प्रणब चटर्जी की पत्नी रेखा चटर्जी ने दावा किया है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. सुनमर्ग ने उनकी एक बिल्डिंग को कुछ दिनों के लिए किराये पर लिया था.

ये भी पढ़ें - कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्कूल भर्ती अनियमितताओं में सीबीआई जांच का आदेश निरस्त किया

सीबीआई चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं एवं मंत्रियों से पूछताछ कर चुकी है और कई को गिरफ्तार कर चुकी है. टीएमसी सरकार में मंत्री रहे कई नेता इस केस में आरोपी हैं. गौरतलब है कि 2015 में करोड़ों रुपये के आइकोर चिटंफड घोटाला भी सामने आया था. राज्य सरकार ने पहले सीआइडी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस मामले में आइकोर ग्रुप के प्रमुख अनुकूल माइती, उनकी पत्नी और ग्रुप के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने चिटफंड मामले की जांच का शुरू की थी.

हैदराबाद : सीबीआई ने शुक्रवार को चिटफंड मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता और बर्दवान नगर पालिका प्रशासक बोर्ड (बीओए) के अध्यक्ष प्रणब चटर्जी (Pranab Chatterjee) को गिरफ्तार किया है. प्रणब को शुक्रवार सुबह आसनसोल कोर्ट ले जाया गया. सीबीआई की एक टीम ने बर्दवान में प्रणब चटर्जी के कार्यालय की भी तलाशी ली.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, प्रणब को बर्दवान सुनमर्ग चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया गया है. प्रणब चटर्जी की पत्नी रेखा चटर्जी ने दावा किया है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. सुनमर्ग ने उनकी एक बिल्डिंग को कुछ दिनों के लिए किराये पर लिया था.

ये भी पढ़ें - कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्कूल भर्ती अनियमितताओं में सीबीआई जांच का आदेश निरस्त किया

सीबीआई चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं एवं मंत्रियों से पूछताछ कर चुकी है और कई को गिरफ्तार कर चुकी है. टीएमसी सरकार में मंत्री रहे कई नेता इस केस में आरोपी हैं. गौरतलब है कि 2015 में करोड़ों रुपये के आइकोर चिटंफड घोटाला भी सामने आया था. राज्य सरकार ने पहले सीआइडी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस मामले में आइकोर ग्रुप के प्रमुख अनुकूल माइती, उनकी पत्नी और ग्रुप के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने चिटफंड मामले की जांच का शुरू की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.