ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, कई सवालों का नहीं दे सके जवाब - डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई है. रविवार शाम करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है. वहीं, इससे पहले सुबह CM अरविंद केजरीवाल ने पहले ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर आशंका व्यक्त की थी.

DFD
DFD
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उन पर सबूत मिटाने और उसमें छेड़छाड़ करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ में सिसोदिया का नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे व्यापारियों को ज्यादा मुनाफा हो. इसी बयान को आधार मानते हुए सिसोदिया से पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार, अफसर ने डिप्टी CM पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को जांच टीम ने दोनों (सिसोदिया और अफसर) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो, उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी है.

सिसोदिया को जिन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, उन धाराओं में सेक्शन 120 B यानी क्रिमिनल कॉन्परेसी, 477A यानी इंटेंट टू फ्रॉड और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट का सेक्शन 7 उन पर लगाया गया है. सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में CBI जज एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

  • Delhi | Rapid Action Force (RAF) deployed outside the CBI headquarters after Deputy CM Manish Sisodia was arrested in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/BT7D17aySX

    — ANI (@ANI) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP ने बताया राजनीतिक केसः गिरफ्तारी की खबर के बाद AAP विधायक आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि हम तो सुबह से ही कह रहे थे कि डिप्टी सीएम को गिरफ्तार करने वाले हैं. ये एक पॉलिटिकल केस है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी को डर लगता है. आज बीजेपी को लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल उन्हें देशभर में चुनौती दे रहे हैं.

20 मिनट लेट पहुंचे थे CBI दफ्तरः सिसोदिया को CBI ने रविवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था. वे 15-20 मिनट लेट पहुंचे थे. घर से निकलने से पहले अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. फिर रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे थे.

  • CBI दफ़्तर जाने के पहले, राजघाट पर बापू का आशीर्वाद लेने आया हूँ | LIVE https://t.co/tnFfqYUCTY

    — Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है. उन्होंने कहा कि सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पर आशीर्वाद लेने आया हूं.

  • आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
    कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है

    — Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | AAP MP Sanjay Singh and other party leaders detained by Delhi Police for protesting outside CBI office.

    Delhi Deputy CM Manish Sisodia is in CBI office for questioning in connection with liquor scam case. pic.twitter.com/nfdLJvdJ91

    — ANI (@ANI) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP के 36 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लियाः वहीं, सीबीआई मुख्यालय के पास धरना दे रहे आप के कई नेताओं को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने दोपहर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय सहित आप के 36 नेताओं को हिरासत में लिया था. उन्हें फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया. वहीं, देर रात संजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि इन लोगों को हिरासत में रखा गया है.

दिल्ली पुलिस ने अवांछित भीड़ से बचने के लिए सीबीआई मुख्यालय के पास धारा 144 लगा दी थी. सिसोदिया सुबह करीब 11.10 बजे जांच में शामिल होने के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. सीबीआई मुख्यालय के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई थी.

  • भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपके परिवार का पूरा ख्याल रखेंगेः सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था- भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे. वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा था कि आप चिंता मत कीजिए सिसोदिया जी. हम आपके परिवार का पूरा ख्याल रखेंगे.

मुस्कुराते हुए CBI मुख्यालय पहुंचे थे सिसोदियाः आज यानी रविवार सुबह CBI मुख्यालय पहुंचकर सिसोदिया ने मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि जांच में सहयोग कर रहा हूं. वह सीबीआई दफ्तर जाने के लिए अपने घर से पूरे उत्साह के साथ निकले. घर से कार में बैठकर निकलते समय विक्ट्री साइन दिखाया था. इस दौरान उनके चेहरे पर थोड़ी भी परेशानी नहीं दिखी. मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. कह रहे थे लड़ेंगे जीतेंगे.

पिछली तारीख पर नहीं गए थे: कथित शराब घोटाले में सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं. CBI ने 18 फरवरी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. हालांकि, तब वे दिल्ली सरकार का बजट बनाने में बिजी होने का हवाला देकर नहीं गए थे. साथ ही CBI से अगली डेट मांगी थी.

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उन पर सबूत मिटाने और उसमें छेड़छाड़ करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ में सिसोदिया का नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे व्यापारियों को ज्यादा मुनाफा हो. इसी बयान को आधार मानते हुए सिसोदिया से पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार, अफसर ने डिप्टी CM पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को जांच टीम ने दोनों (सिसोदिया और अफसर) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो, उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी है.

सिसोदिया को जिन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, उन धाराओं में सेक्शन 120 B यानी क्रिमिनल कॉन्परेसी, 477A यानी इंटेंट टू फ्रॉड और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट का सेक्शन 7 उन पर लगाया गया है. सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में CBI जज एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

  • Delhi | Rapid Action Force (RAF) deployed outside the CBI headquarters after Deputy CM Manish Sisodia was arrested in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/BT7D17aySX

    — ANI (@ANI) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP ने बताया राजनीतिक केसः गिरफ्तारी की खबर के बाद AAP विधायक आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि हम तो सुबह से ही कह रहे थे कि डिप्टी सीएम को गिरफ्तार करने वाले हैं. ये एक पॉलिटिकल केस है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी को डर लगता है. आज बीजेपी को लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल उन्हें देशभर में चुनौती दे रहे हैं.

20 मिनट लेट पहुंचे थे CBI दफ्तरः सिसोदिया को CBI ने रविवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था. वे 15-20 मिनट लेट पहुंचे थे. घर से निकलने से पहले अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. फिर रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे थे.

  • CBI दफ़्तर जाने के पहले, राजघाट पर बापू का आशीर्वाद लेने आया हूँ | LIVE https://t.co/tnFfqYUCTY

    — Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है. उन्होंने कहा कि सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पर आशीर्वाद लेने आया हूं.

  • आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
    कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है

    — Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | AAP MP Sanjay Singh and other party leaders detained by Delhi Police for protesting outside CBI office.

    Delhi Deputy CM Manish Sisodia is in CBI office for questioning in connection with liquor scam case. pic.twitter.com/nfdLJvdJ91

    — ANI (@ANI) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP के 36 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लियाः वहीं, सीबीआई मुख्यालय के पास धरना दे रहे आप के कई नेताओं को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने दोपहर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय सहित आप के 36 नेताओं को हिरासत में लिया था. उन्हें फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया. वहीं, देर रात संजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि इन लोगों को हिरासत में रखा गया है.

दिल्ली पुलिस ने अवांछित भीड़ से बचने के लिए सीबीआई मुख्यालय के पास धारा 144 लगा दी थी. सिसोदिया सुबह करीब 11.10 बजे जांच में शामिल होने के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. सीबीआई मुख्यालय के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई थी.

  • भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपके परिवार का पूरा ख्याल रखेंगेः सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था- भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे. वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा था कि आप चिंता मत कीजिए सिसोदिया जी. हम आपके परिवार का पूरा ख्याल रखेंगे.

मुस्कुराते हुए CBI मुख्यालय पहुंचे थे सिसोदियाः आज यानी रविवार सुबह CBI मुख्यालय पहुंचकर सिसोदिया ने मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि जांच में सहयोग कर रहा हूं. वह सीबीआई दफ्तर जाने के लिए अपने घर से पूरे उत्साह के साथ निकले. घर से कार में बैठकर निकलते समय विक्ट्री साइन दिखाया था. इस दौरान उनके चेहरे पर थोड़ी भी परेशानी नहीं दिखी. मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. कह रहे थे लड़ेंगे जीतेंगे.

पिछली तारीख पर नहीं गए थे: कथित शराब घोटाले में सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं. CBI ने 18 फरवरी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. हालांकि, तब वे दिल्ली सरकार का बजट बनाने में बिजी होने का हवाला देकर नहीं गए थे. साथ ही CBI से अगली डेट मांगी थी.

Last Updated : Feb 26, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.