प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गिरोह के गैंग मेंबर और उसके करीबी रहे हमज़ा अंसारी को लखनऊ से आयी सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से अतीक गैंग के इस गुर्गे को करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके से गिरफ्तार किया. सीबीआई की टीम ने देवरिया जेल में लखनऊ के बिल्डर का अपहरण करके ले जाने के मामले में हमज़ा अंसारी को गिरफ्तार किया. पुलिस की मदद से हमजा को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम उसे लेकर वापस लखनऊ रवाना हो गयी.
2018 में हुआ था लखनई के बिल्डर का अपहरण: बिल्डर मोहित जायसवाल का दिसंबर 2018 में लखनऊ शहर से सरेआम अपहरण किया गया था. इसके बाद अपहरणकर्ता उसे लेकर सीधे देवरिया जेल में गये थे. यहां पर पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद बंद था. आरोप है कि जेल के अंदर ही अतीक और उसके गुर्गों ने मिलकर लखनऊ के बिल्डर मोहित जायसवाल की जमकर पिटाई की थी.
इसके साथ ही डरा-धमकाकर कारोबारी की कंपनी और संपत्तियों को अतीक के करीबियों के नाम लिखवा लिया गया था. घटना के कुछ दिन बाद पीड़ित ने लखनऊ की पुलिस के पास जाकर अपने साथ हुयी घटना की शिकायत करते हुये मुकदमा दर्ज करवाया था. शुरुआती जांच के बाद न सिर्फ अतीक अहमद की जेल बदली गयी थी, बल्कि देवरिया जेल के अधिकारी और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी थी.
मामले के उजागर होने पर प्रदेश भर में मच गया था हड़कंप: अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ जेल के अंदर अपहरण करके पिटाई करने का मामला खुला तो हड़कंप मच गया. उस मुकदमे में अतीक अहमद के साथ ही उसके बड़े बेटे उमर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था. उमर पर सीबीआई ने दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. अतीक अहमद और उमर के साथ ही गैंग के दूसरे सदस्यों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों का यूपी से कनेक्शन जानने राजस्थान पहुंची UP ATS
देवरिया जेल में हुई उस वारदात के बाद अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. इसी मामले में करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके से अतीक के गुर्गे हमज़ा अंसारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी से पहले सीबीआई कोर्ट ने हमजा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप