ETV Bharat / bharat

Car fell into ditch: जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत - रियासी में खाई में गिरी कार

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.

Etv BharatCar fell into a ditch in Jammu Kashmirs Reasi three people died
Etv Bharaजम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौतt
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 1:00 PM IST

रियासी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार शनिवार रात रियासी कस्बे से कराघ की ओर जा रहे थे, तभी टोटे गांव पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया.

अधिकारी के मुताबिक, कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराघ के नसीब सिहं (65), टोटे के करनैल सिंह (47) और देवीगढ़ के महोन चंद्र (32) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि गहरी खाई में गिरने के कारण वाहन में आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें- Srinagar SIU Chargesheet: जम्मू कश्मीर पुलिस की एसआईयू ने आतंकी मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

वहीं, शनिवार को एक अन्य सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई. यह हादसा राजौरी में हुआ. इस हादस में सेना की एंबुलेंस खाई में गिरी गई थी. जानकारी के अनुसार राजौरी जिले के डुंगानोन नाला में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था. इसके बाद वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव अभियान चलाया. बड़ी मुश्किल से इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल राजौरी शहर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया.

(एजेंसियां)

रियासी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार शनिवार रात रियासी कस्बे से कराघ की ओर जा रहे थे, तभी टोटे गांव पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया.

अधिकारी के मुताबिक, कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराघ के नसीब सिहं (65), टोटे के करनैल सिंह (47) और देवीगढ़ के महोन चंद्र (32) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि गहरी खाई में गिरने के कारण वाहन में आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें- Srinagar SIU Chargesheet: जम्मू कश्मीर पुलिस की एसआईयू ने आतंकी मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

वहीं, शनिवार को एक अन्य सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई. यह हादसा राजौरी में हुआ. इस हादस में सेना की एंबुलेंस खाई में गिरी गई थी. जानकारी के अनुसार राजौरी जिले के डुंगानोन नाला में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था. इसके बाद वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव अभियान चलाया. बड़ी मुश्किल से इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल राजौरी शहर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया.

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.