अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर में तेज गति से आ रही एक कार बुधवार देर रात एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई. जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कार चालक तथ्य पटेल (20) और उसका पिता प्रग्नेश पटेल (44) शामिल है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस्कॉन पुल पर आधी रात के बाद हुई घटना में 20-वर्षीय कार चालक तथ्य पटेल को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पटेल दुर्घटना में घायल हो गया था.
फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई : उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि मामले की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी. एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र पेश किया जायेगा. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करके मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में की जाएगी.
-
#WATCH | Ahmedabad | Gujarat Police bring accused Tathya Patel and his father Pragnesh to the crime spot where the accident took place on Sarkhej-Gandhinagar (SG) highway. https://t.co/gQI8uJFcjZ pic.twitter.com/hQ5969d18y
— ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Ahmedabad | Gujarat Police bring accused Tathya Patel and his father Pragnesh to the crime spot where the accident took place on Sarkhej-Gandhinagar (SG) highway. https://t.co/gQI8uJFcjZ pic.twitter.com/hQ5969d18y
— ANI (@ANI) July 20, 2023#WATCH | Ahmedabad | Gujarat Police bring accused Tathya Patel and his father Pragnesh to the crime spot where the accident took place on Sarkhej-Gandhinagar (SG) highway. https://t.co/gQI8uJFcjZ pic.twitter.com/hQ5969d18y
— ANI (@ANI) July 20, 2023
सीएम बोले- समाज में उदाहरण बनेगा यह केस : मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार इस सड़क दुर्घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई सहित कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में एक उदाहरण स्थापित हो.
आरोपी के पिता ने भीड़ को दी थी धमकी : सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर खड़े लोगों ने कार चालक की पिटाई की, जिसका वीडियो पुल के नीचे खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया. पुलिस उपायुक्त (यातायात) नीता देसाई ने बताया कि चूंकि आरोपी के पिता प्रग्नेश पटेल (44) ने घटनास्थल पर पहुंचकर कथित तौर पर लोगों को धमकाया था, इसलिए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
हादसे के बारे में पुलिस ने दी जानकारी : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के सैटेलाइट इलाके में सरखेज-गांधीनगर (एसजे) राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर होने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी, तभी देर रात करीब एक बजे तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए.
एक कांस्टेबल और होमगार्ड का एक जवान भी हुआ हादसे का शिकार : पुलिस ने बताया कि दो वाहनों की टक्कर के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एक कांस्टेबल और होमगार्ड का एक जवान भी कार के भीड़ में घुसने के कारण जान गंवाने वाले लोगों में शामिल हैं. सैटेलाइट पुलिस थाना निरीक्षक केवाई व्यास ने कहा कि देर रात करीब एक बजे एसजी राजमार्ग पर इस्कॉन पुल पर एक वाहन (एसयूवी) एक ट्रक से टकरा गया था. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय यातायात पुलिस और होमगार्ड का एक जवान यातायात नियंत्रित करने और स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे. कई अन्य लोग भी उत्सुकतावश यह देखने के लिए घटनास्थल पर एकत्र हो गए कि क्या हुआ है.
घायल हुए लगभग 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया : उन्होंने कहा कि जब वे पुल पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक जगुआर कार भीड़ में घुस गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में एक कांस्टेबल और होमगार्ड का एक जवान भी शामिल है. घायल हुए लगभग 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी ने बताया कि कार चालक तथ्य पटेल को भी चोटें आई हैं और उसे भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि के तौर पर चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें |
हताहत हुए अधिकतर लोग अन्य शहरों के रहने वाले : सूत्रों ने बताया कि हादसे में हताहत हुए अधिकतर लोग अन्य शहरों के रहने वाले थे और यहां ‘पेइंग गेस्ट’ के रूप में रह रहे थे. मृतकों के माता-पिता और उनके परिवार के अन्य सदस्य सोला सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की. इस्कॉन पुल के नीचे का चौराहा रात में युवाओं के लिए घूमने का एक लोकप्रिय स्थान है. वे वहां चाय पीने और नाश्ता करने आते हैं. इसके अलावा अन्य कस्बों और शहरों में जाने के लिए भी लोग बस या निजी वाहन के इंतजार में इस्कॉन चौराहे पर खड़े होते हैं.
(इनपुट एजेंसियां)