ETV Bharat / bharat

दुल्हन चली ससुराल: शादी के मौसम में WagonR कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, बुकिंग के लिए मची होड़ - वैगनआर कार को बना दिया हेलीकॉप्टर

शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए कैमूर में कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील (WagonR Car Made Helicopter) कर दिया गया है. साढ़े सात लाख की लागत में इसे तैयार किया गया है. इसे हायर करने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन चली ससुराल
हेलीकॉप्टर से दुल्हन चली ससुराल
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:58 PM IST

कैमूर (भभुआ): अब त्योहारों के बिताने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और शादियों में डांसिंग कार से लेकर डांसिंग घोड़ी तक आती है लेकिन बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया के रहने वाले एक मैरिज हॉल के मालिक ने 8 महीने के कड़ी मेहनत से अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील (Car converted into helicopter in Kaimur) कर दिया है. हालांकि यह गाड़ी चलती है ना कि उड़ती है और शादियों के सीजन में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है.

ये भी पढ़ें: शौक बड़ी चीज है! सपने पूरे करने के लिए बिहार के दिवाकर ने WagonR कार को बना दिया 'हेलीकॉप्टर'

वैगनआर कार को बना दिया हेलीकॉप्टर: ऐसा पहली बार होगा जब कैमूर में हेलीकॉप्टर कार दूल्हे राजा के साथ सड़क पर दौड़ेगी. इन्हें कैमूर के अलावा आसपास के जिलों रोहतास ,भोजपुर और बक्सर से भी आर्डर मिल रहे हैं. कार मालिक ने कार का मिनिमम बुकिंग 7 हजार रुपये रखा हुआ है. हालांकि इसकी डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है और जब से यह कैमूर में आई है, तब से एक आकर्षण का केंद्र लोगों के लिए बनी हुई है.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन चली ससुराल: वहीं कार मालिक अमर नाथ कुमार गुप्ता ने बताया कि हमने यह कार लाई है. काफी सोच विचार करने के बाद मुंबई से सात लाख की लागत लगवाकर बनवाया है ताकि एक नई चीज मार्केट में नजर आ सके और खास कर के यह गाड़ी दूल्हा के लिए ताकि दूल्हा-दुल्हन को लेने जाए और लोगों को आकर्षित करे. इसलिए हम लोग इस कार का नाम 'दुल्हन चली ससुराल' रखे हैं.

"यह गाड़ी मुंबई से बनकर आई है. इस गाड़ी का नाम है दुल्हन चली ससुराल. बहुत यूनिक है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है. करीब साढ़े सात लाख रूपए की इस पर लागत आई है. 25 नवंबर से बुकिंग शुरू है. मोहनिया के लोगों के लिए 7 हजार देना होगा और बाहर जाने पर तेल और एक्सट्रा चार्ज लगेगा"- अमर नाथ कुमार गुप्ता, कार मालिक

25 नवंबर से 22 दिसंबर तक बुकिंग: कार मालिक संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जब से यह कार आई है, तब से लोग बुकिंग कराना शुरू कर दिया है. 25 नवम्बर से लेकर 22 दिसंबर तक इसकी रोज के लिये बुकिंग की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि मोहनिया क्षेत्र के लिए 7 हजार में बुकिंग की जाएगी और बाहर के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. आपको बता दें कि जब से यह कार लोगों के जानकारी में आई है, तब से बुकिंग के लिए लोग रोज ही कार मालिक के पास कार बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतास के युवाओं का कमाल, कार को मॉडिफाइड कर जुगाड़ से बनाया 'हेलीकॉप्टर'.. देखें VIDEO

कैमूर (भभुआ): अब त्योहारों के बिताने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और शादियों में डांसिंग कार से लेकर डांसिंग घोड़ी तक आती है लेकिन बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया के रहने वाले एक मैरिज हॉल के मालिक ने 8 महीने के कड़ी मेहनत से अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील (Car converted into helicopter in Kaimur) कर दिया है. हालांकि यह गाड़ी चलती है ना कि उड़ती है और शादियों के सीजन में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है.

ये भी पढ़ें: शौक बड़ी चीज है! सपने पूरे करने के लिए बिहार के दिवाकर ने WagonR कार को बना दिया 'हेलीकॉप्टर'

वैगनआर कार को बना दिया हेलीकॉप्टर: ऐसा पहली बार होगा जब कैमूर में हेलीकॉप्टर कार दूल्हे राजा के साथ सड़क पर दौड़ेगी. इन्हें कैमूर के अलावा आसपास के जिलों रोहतास ,भोजपुर और बक्सर से भी आर्डर मिल रहे हैं. कार मालिक ने कार का मिनिमम बुकिंग 7 हजार रुपये रखा हुआ है. हालांकि इसकी डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है और जब से यह कैमूर में आई है, तब से एक आकर्षण का केंद्र लोगों के लिए बनी हुई है.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन चली ससुराल: वहीं कार मालिक अमर नाथ कुमार गुप्ता ने बताया कि हमने यह कार लाई है. काफी सोच विचार करने के बाद मुंबई से सात लाख की लागत लगवाकर बनवाया है ताकि एक नई चीज मार्केट में नजर आ सके और खास कर के यह गाड़ी दूल्हा के लिए ताकि दूल्हा-दुल्हन को लेने जाए और लोगों को आकर्षित करे. इसलिए हम लोग इस कार का नाम 'दुल्हन चली ससुराल' रखे हैं.

"यह गाड़ी मुंबई से बनकर आई है. इस गाड़ी का नाम है दुल्हन चली ससुराल. बहुत यूनिक है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है. करीब साढ़े सात लाख रूपए की इस पर लागत आई है. 25 नवंबर से बुकिंग शुरू है. मोहनिया के लोगों के लिए 7 हजार देना होगा और बाहर जाने पर तेल और एक्सट्रा चार्ज लगेगा"- अमर नाथ कुमार गुप्ता, कार मालिक

25 नवंबर से 22 दिसंबर तक बुकिंग: कार मालिक संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जब से यह कार आई है, तब से लोग बुकिंग कराना शुरू कर दिया है. 25 नवम्बर से लेकर 22 दिसंबर तक इसकी रोज के लिये बुकिंग की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि मोहनिया क्षेत्र के लिए 7 हजार में बुकिंग की जाएगी और बाहर के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. आपको बता दें कि जब से यह कार लोगों के जानकारी में आई है, तब से बुकिंग के लिए लोग रोज ही कार मालिक के पास कार बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतास के युवाओं का कमाल, कार को मॉडिफाइड कर जुगाड़ से बनाया 'हेलीकॉप्टर'.. देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.