कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उच्च न्यायालय ने बीजेपी की प्रस्तावित रथ यात्रा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को रथ यात्रा रोकने से संबंधित दायर याचिका पर यह बड़ा फैसला सुनाया है.
न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने टिप्पणी की है कि अदालत राजनीतिक समस्या को हल करने के लिए नहीं बैठी है. उसी समय, न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि मामला विशुद्ध रूप से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दायर किया गया था. क्योंकि, वादी ने अपनी पहचान के रूप में कहा है कि वह तृणमूल लीगल सेल का सदस्य है. परिणामस्वरूप, यह स्पष्ट है कि यह जनहित याचिका पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है.
पढ़ें : भूगर्भ विज्ञानी का दावा, ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी झील से आपदा का खतरा
बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आमने-सामने हैं. दोनों पार्टियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने का मन बना चुकी है.