ETV Bharat / bharat

स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए हेड मास्टर, क्लासरूम में घंटों बंद रही छात्रा - सेगड़ापीर कंपोजिट स्कूल

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर सेगड़ापीर कंपोजिट स्कूल में हेडमास्टर क्लासरूम में एक मासूम को बंद करके चले गए. बच्ची की तलाश में पहुंचे परिजनों ने स्कूल का ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला. बीएसए ने इस मामले में पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने की बात कही है.

Etv Bharat
स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए हेड मास्टर
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:40 AM IST

बुलंदशहरः जिले के गुलावठी विकास खंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची क्लास में सो गई और टीचर क्लास रूम और स्कूल में ताला बंद करके घर चले गए. बच्ची क्लास रूम में काफी देर तक बंद रही. जब बच्ची स्कूल से घर नहीं पहुंची, तब घरवाले उसकी तलाश में निकले. परिजन स्कूल पहुंचे, तो देखा स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका हुआ था और क्लास रूम में बंद बच्ची रो रही थी. इसके बाद में ताला तोड़कर बच्ची को स्कूल से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, मामला गुलावठी क्षेत्र के गांव सेगड़ापीर कंपोजिट स्कूल का है, जहां टीचर की लापरवाही के चलते कक्षा एक की छात्रा करीब डेढ़ घंटे तक क्लास रूम में ही कैद रही. स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजनों को चिंता हुई. वह बच्ची को ढूंढते हुए परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे. स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका हुआ था. परिजन और ग्रामीण बच्ची को विद्यालय के आसपास जंगल में खोजते रहे.

इसी दौरान ग्रामीणों को स्कूल से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. वो दोबारा स्कूल पहुंचे, तो देखा क्लासरूम में बंद छात्रा खिड़की के पास खड़ी रो रही थी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया. इसी दौरान स्कूल के हेडमास्टर रेशमपाल भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों और ग्रामीणों से अपनी गलती मानते हुए मामला शांत कराया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है., जिसमें बच्ची क्लासरूम में बंद है और मेन गेट पर ताला लटका हुआ है. वहीं, इस मामले में बीएसए वीके शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. विद्यालय के पूरे स्टाफ को सस्पेंड किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बीएचयू में छात्रों के दो गुट भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

बुलंदशहरः जिले के गुलावठी विकास खंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची क्लास में सो गई और टीचर क्लास रूम और स्कूल में ताला बंद करके घर चले गए. बच्ची क्लास रूम में काफी देर तक बंद रही. जब बच्ची स्कूल से घर नहीं पहुंची, तब घरवाले उसकी तलाश में निकले. परिजन स्कूल पहुंचे, तो देखा स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका हुआ था और क्लास रूम में बंद बच्ची रो रही थी. इसके बाद में ताला तोड़कर बच्ची को स्कूल से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, मामला गुलावठी क्षेत्र के गांव सेगड़ापीर कंपोजिट स्कूल का है, जहां टीचर की लापरवाही के चलते कक्षा एक की छात्रा करीब डेढ़ घंटे तक क्लास रूम में ही कैद रही. स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजनों को चिंता हुई. वह बच्ची को ढूंढते हुए परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे. स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका हुआ था. परिजन और ग्रामीण बच्ची को विद्यालय के आसपास जंगल में खोजते रहे.

इसी दौरान ग्रामीणों को स्कूल से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. वो दोबारा स्कूल पहुंचे, तो देखा क्लासरूम में बंद छात्रा खिड़की के पास खड़ी रो रही थी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया. इसी दौरान स्कूल के हेडमास्टर रेशमपाल भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों और ग्रामीणों से अपनी गलती मानते हुए मामला शांत कराया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है., जिसमें बच्ची क्लासरूम में बंद है और मेन गेट पर ताला लटका हुआ है. वहीं, इस मामले में बीएसए वीके शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. विद्यालय के पूरे स्टाफ को सस्पेंड किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बीएचयू में छात्रों के दो गुट भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.