ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : बीएसएफ जवान ने साथी जवान को गोली मारने के बाद की आत्महत्या

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 3:49 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (West Bengals Murshidabad district) में बीएसएफ के एक शिविर में जवान ने साथी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले रविवार को पंजाब के एक कैंप में जवान के द्वारा गोलीबारी किए जाने से उसके साथ पांच कर्मियों की मौत हो गई थी.

BSF jawan commits suicide after shooting fellow jawan
बीएसएफ जवान ने साथी जवान को गोली मारने के बाद की आत्महत्या (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (West Bengals Murshidabad district) में एक शिविर में सहकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई. अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई.

इससे पहले रविवार को पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शिविर में एक कर्मी के द्वारा कथित रूप से गोलीबारी कर दिए जाने से बीएसएफ के कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी करने वाला जवान भी शामिल था. यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 12-13 किलोमीटर दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हुई थी.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (West Bengals Murshidabad district) में एक शिविर में सहकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई. अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई.

इससे पहले रविवार को पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शिविर में एक कर्मी के द्वारा कथित रूप से गोलीबारी कर दिए जाने से बीएसएफ के कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी करने वाला जवान भी शामिल था. यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 12-13 किलोमीटर दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हुई थी.

ये भी पढ़ें - अमृतसर शिविर में बीएसएफ कर्मी ने की गोलीबारी, पांच जवानों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.