ETV Bharat / bharat

जानिये, कहां कोविड केयर केंद्र बना मैरिज हॉल, पीपीई किट पहनी दुल्हन ने संक्रमित दूल्हे को पहनाई वरमाला - कोविड केयर केंद्र बना मैरिज हॉल

केरल के अलाप्पुझा जिला स्थित वंदनम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनोखी शादी देखने को मिली. अस्पताल का कोविड वार्ड मैरिज हॉल में तब्दील हो गया जहां दुल्हन पीपीआई किट पहने हुए नजर आई क्योंकि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव था.

पीपीई किट में दुल्हन ने संक्रमित दूल्हे को पहनाई वरमाला
पीपीई किट में दुल्हन ने संक्रमित दूल्हे को पहनाई वरमाला
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:13 PM IST

अलप्पुझा (केरल): देशभर में कोविड-19 के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समस्या से मरीज जूझ रहे हैं. इन सबके बीच केरल के अलाप्पुझा जिला स्थित वंदनम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अनोखा नजारा देखने को मिला.

बता दें, वंदनम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का एक कोविड वार्ड मैरिज हॉल में तब्दील हो गया. यहां एक कोरोना पॉजिटिव युवक की शादी करायी गई, जिसकी दुल्हन शादी के जोड़े में नहीं बल्कि पीपीई किट पहने नजर आईं. यह शादी जिला कलेक्टर की अनुमति से हुई है.

दरअसल, यह युवक 17 दिन पहले ही विदेश से आया था. यहां टेस्ट कराने पर कोविड पॉजिटिव निकला और पृथक-वास में था. बाद में उनकी मां भी कोरोना संक्रमित हो गई. जिसके बाद दोनों संक्रमितों को वंदनम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. चूंकि, संक्रमित युवक की 25 अप्रैल को शादी थी. जिसके लिए परिजनों ने जिला कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से मंजूरी ली थी, लेकिन दूल्हा और उसकी मां के संक्रमित होने के चलते परिजनों ने अस्पताल में ही उनकी शादी कराने की सोची. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन से इस शादी की अनुमति मांगी.

अनुमति मिलने के बाद अस्पताल का कोविड वार्ड मैरिज हॉल में तब्दील कर दिया गया. दुल्हन के साथ-साथ परिजन भी पीपीई किट पहने शादी में शामिल हुए. रविवार दोपहर इनकी शादी संपन्न कराई गई, जिसके बाद दुल्हन वार्ड से बाहर चली आई. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और अस्पताल के प्रबंधन को इस इंतजाम के लिए धन्यवाद भी दिया.

दूल्हे के परिवार ने भी अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी की गंभीर स्थिति के बीच अस्पताल प्रबंधन की ओर से सराहनीय सहयोग मिला.

अलप्पुझा (केरल): देशभर में कोविड-19 के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समस्या से मरीज जूझ रहे हैं. इन सबके बीच केरल के अलाप्पुझा जिला स्थित वंदनम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अनोखा नजारा देखने को मिला.

बता दें, वंदनम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का एक कोविड वार्ड मैरिज हॉल में तब्दील हो गया. यहां एक कोरोना पॉजिटिव युवक की शादी करायी गई, जिसकी दुल्हन शादी के जोड़े में नहीं बल्कि पीपीई किट पहने नजर आईं. यह शादी जिला कलेक्टर की अनुमति से हुई है.

दरअसल, यह युवक 17 दिन पहले ही विदेश से आया था. यहां टेस्ट कराने पर कोविड पॉजिटिव निकला और पृथक-वास में था. बाद में उनकी मां भी कोरोना संक्रमित हो गई. जिसके बाद दोनों संक्रमितों को वंदनम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. चूंकि, संक्रमित युवक की 25 अप्रैल को शादी थी. जिसके लिए परिजनों ने जिला कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से मंजूरी ली थी, लेकिन दूल्हा और उसकी मां के संक्रमित होने के चलते परिजनों ने अस्पताल में ही उनकी शादी कराने की सोची. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन से इस शादी की अनुमति मांगी.

अनुमति मिलने के बाद अस्पताल का कोविड वार्ड मैरिज हॉल में तब्दील कर दिया गया. दुल्हन के साथ-साथ परिजन भी पीपीई किट पहने शादी में शामिल हुए. रविवार दोपहर इनकी शादी संपन्न कराई गई, जिसके बाद दुल्हन वार्ड से बाहर चली आई. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और अस्पताल के प्रबंधन को इस इंतजाम के लिए धन्यवाद भी दिया.

दूल्हे के परिवार ने भी अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी की गंभीर स्थिति के बीच अस्पताल प्रबंधन की ओर से सराहनीय सहयोग मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.