बेंगलुरु : ंमंगलुरु जिले के जोकोटे रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग को सेल्फी लेना महंगा पड़ा गया. रेलवे ट्रैक पर खड़ी कोच पर चढ़ कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा किशोर ऊपर लगे बिजली के हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया. हादसे के बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) व स्थानीय लोगों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती करवाया.
किशोर का शरीर 50% जल चुका है और अभी आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि नाबालिग को समय रहते अस्पताल लाया गया जिससे उसकी जान बच गई.
ये है मामला
घटना मंगलुरु के जोकोटे रेलवे स्टेशन पर हुई. नाबालिग की पहचान एचपीसीएल कॉलोनी के निवासी मोहम्मद दिशान (16) के रूप में हुई है. नाबालिग सेल्फी लेने के लिए स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की कोच पर चढ़ गया. बिजली के हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दिशान को कंरट लग गया और शरीर 50 फीसदी झुलस गया.
पढ़ें : महाराष्ट्र: लॉकडाउन के भय से गांव लौटते प्रवासी मजदूर
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ नाबालिग ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के कोच पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था जिसके कारण 11000 वॉट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट लगने के कारण किशोर झुलस गया है. फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में नाबालिग का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि नाबालिग का शरीर 50 फीसद तक झुलस गया है.