विकाराबाद: तेलंगाना में विकाराबाद जिले के बशीराबाद में सोमवार को सड़क हादसे को देखकर एक लड़के की मौत हो गई. बशीराबाद निवासी यशवंत गौड़ (16), पुत्र सुदर्शन गौड़ जिले के एक निजी जूनियर कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था. सोमवार को वह किसी काम से बाहर जा रहा था कि तभी अचानक जीवांगी गांव से बशीराबाद आ रहे व्यक्ति की बाइक फिसल गई और वे रोड पर गिर गया. इस हादसे को देखकर यशवंत घबराकर मौके पर ही बेहोश हो गया.
यह भी पढ़ें-बुलढाणा सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, सात घायल
इसके बाद वहां मौजूद लोग उसे बेहोशी की हालत में देखकर, अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया की यशवंत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया. वहीं मामले पर एसआई विद्या चरण रेड्डी ने बताया कि उन्हें किसी भी हादसे या लड़के की मौत की सूचना नहीं मिली है. उधर बाइक हादसे में घायल हए व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि अब वह सुरक्षित है.