ETV Bharat / bharat

कोविड से बचाव के लिए क्या किसी बूस्टर डोज की जरूरत है ? सरकार ने दिया ये जवाब - niti ayog vk paul booster dose covid

कोरोना से बचाव के लिए क्या किसी बूस्टर डोज की जरूरत है, इस पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. सरकार का कहना है कि अभी इस विषय पर अध्ययन जारी है. पर्याप्त डेटा इकट्ठा होने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Etv bharat
बूस्टर डोज
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 10:16 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक को लेकर अनुसंधान जारी है और इससे जुड़ी प्रगतियों पर नजर रखी जा रही है. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि कई अध्ययनों में बूस्टर खुराक के विषय पर गौर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह उभरता विज्ञान है और आंकड़े अब भी सामने आ रहे हैं. हम इस विज्ञान पर एनटीएजीआई प्रणाली के माध्यम से सावधानीपूर्वक नजर रख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कोवैक्सीन ने बूस्टर खुराकों पर अध्ययन किया है और वे परिणाम जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं. हमें यह भी पता है कि रोग प्रतिरोधक खत्म हो सकती है, लेकिन टी-सेल प्रतिरोधक की मौजूदगी बड़ी सुरक्षा है, जिसे ध्यान में रखना होगा.

पॉल ने कहा, 'हम यह भी जानते हैं कि डब्ल्यूएचओ ने इस मामले में स्पष्ट अनुशंसा नहीं की है. स्थिति यह है कि यह उभरने वाला, सीखने वाला चरण है और इस विज्ञान पर हमारी नजर है और भारत में भी इस पहलू पर गौर किया जा रहा है.'

नई दिल्ली : कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक को लेकर अनुसंधान जारी है और इससे जुड़ी प्रगतियों पर नजर रखी जा रही है. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि कई अध्ययनों में बूस्टर खुराक के विषय पर गौर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह उभरता विज्ञान है और आंकड़े अब भी सामने आ रहे हैं. हम इस विज्ञान पर एनटीएजीआई प्रणाली के माध्यम से सावधानीपूर्वक नजर रख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कोवैक्सीन ने बूस्टर खुराकों पर अध्ययन किया है और वे परिणाम जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं. हमें यह भी पता है कि रोग प्रतिरोधक खत्म हो सकती है, लेकिन टी-सेल प्रतिरोधक की मौजूदगी बड़ी सुरक्षा है, जिसे ध्यान में रखना होगा.

पॉल ने कहा, 'हम यह भी जानते हैं कि डब्ल्यूएचओ ने इस मामले में स्पष्ट अनुशंसा नहीं की है. स्थिति यह है कि यह उभरने वाला, सीखने वाला चरण है और इस विज्ञान पर हमारी नजर है और भारत में भी इस पहलू पर गौर किया जा रहा है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.