नई दिल्ली : कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक को लेकर अनुसंधान जारी है और इससे जुड़ी प्रगतियों पर नजर रखी जा रही है. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि कई अध्ययनों में बूस्टर खुराक के विषय पर गौर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह उभरता विज्ञान है और आंकड़े अब भी सामने आ रहे हैं. हम इस विज्ञान पर एनटीएजीआई प्रणाली के माध्यम से सावधानीपूर्वक नजर रख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कोवैक्सीन ने बूस्टर खुराकों पर अध्ययन किया है और वे परिणाम जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं. हमें यह भी पता है कि रोग प्रतिरोधक खत्म हो सकती है, लेकिन टी-सेल प्रतिरोधक की मौजूदगी बड़ी सुरक्षा है, जिसे ध्यान में रखना होगा.
पॉल ने कहा, 'हम यह भी जानते हैं कि डब्ल्यूएचओ ने इस मामले में स्पष्ट अनुशंसा नहीं की है. स्थिति यह है कि यह उभरने वाला, सीखने वाला चरण है और इस विज्ञान पर हमारी नजर है और भारत में भी इस पहलू पर गौर किया जा रहा है.'