चमोली: जोशीमठ की खूबसूरत वादियां इन दिनों फिल्म अभिनेताओं, डायरेक्टर और प्रोड्यूसरों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं. इन दिनो चमोली के जोशीमठ के आसपास के इलाकों में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर(Bollywood star Nana Patekar) एक मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए जोशीमठ पहुंचे हैं. अभिनेता नाना पाटेकर को जोशीमठ की वादियां खूब भा रही हैं.
बता दें कोकोनट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म निर्माता रिश्मन मजेठिया अपनी फिल्म यूनिट के साथ चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड स्थित भारत चीन सीमा से जुड़े लाता ,मलारी गांव में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में नाना पाटेकर(Bollywood star Nana Patekar ) एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं. उनके पुत्र की भूमिका में सिद्धार्थ हैं. फिलहाल फिल्म के नाम को लेकर संशय बना हुआ है.
पढ़ें- चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने पीसीसी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
बता दें फ़िल्मों की शूटिंग के लिए जोशीमठ क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं. कई वर्षों पूर्व 1997 में भी सुनील सेट्टी की हम पंछी एक डॉल के फ़िल्म की शूटिंग औली की वादियों में हुई थी. हालांकि किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. औली में बॉलीवुड मूवी कृष्णा कॉटेज सहित कई सीरियलों की शूटिंग हो चुकी है. लगातार फिल्मी हस्तियां और उससे जुड़े लोग इस क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं.