ETV Bharat / bharat

आज भी दून कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगा बॉबी कटारिया, जमानत मिलने के बाद भी इस कारण तिहाड़ जेल में है बंद - बॉबी कटारिया लाया जाएगा देहारदून

देहरादून पुलिस का वांटेड 25 हजार का इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज भी देहरादून नहीं आ पाएगा. बॉबी कटारिया इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया को अपनी हिरासत में लेने के लिए बी वारंट जारी किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को लाने में असमर्थता जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 2:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस का 25 हजार रुपए का इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज भी देहरादून पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाएगा. दिल्ली पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को बी वांरट पर देहरादून लाने में असमर्थता जताई है. जानकारी के मुताबिक, देहरादून कोर्ट से B वारंट जो दिल्ली तिहाड़ जेल भेज गया था, वो कल उन्हें देर से मिला है. जिसक कारण नियमानुसार दिल्ली पुलिस ट्रेन से मुलजिम बॉबी कटारिया को देहरादून लाने में असमर्थ रही.

नियम अनुसार 150 किलोमीटर से अधिक दूरी वाली यात्रा पर किसी भी मुलजिम को लाने ले जाने की व्यवस्था कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सड़क मार्ग की जगह ट्रेन से की जाती है. ऐसे में जब तिहाड़ जेल से B वारंट ही दिल्ली पुलिस को देरी से मिला, जिसके कारण वह देहरादून आने की व्यवस्था ट्रेन से तय तिथि अनुसार नहीं कर सके. ऐसे में अब एक बार फिर से दून पुलिस ने आज शनिवार को ही देहरादून कोर्ट से B वारंट का प्रार्थना पत्र दिया है. कोर्ट से B वारंट जारी होते ही बॉबी कटारिया को तिहाड़ भेजा जाएगा. जहां से दिल्ली पुलिस के RI को भेजा जाएगा. उसके बाद दिल्ली पुलिस B वारंट तामील कर बॉबी कटारिया को अपनी कस्टडी में लेकर देहरादून कोर्ट में हाजिर करेगी. जहां से आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

आज भी दून कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगा बॉबी कटारिया.
पढ़ें-
बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

अभी तिहाड़ जेल में ही बॉबी कटारिया: बता दें कि दिल्ली और देहरादून पुलिस के वांटेड बॉबी कटारिया ने पिछले दिनों दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2022 को बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई. लेकिन उससे पहले ही तिहाड़ जेल में देहरादून कोर्ट का B वारंट पहुंच चुका था. ऐसे में दिल्ली कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद बॉबी कटारिया को तिहाड़ जेल से रिहा नहीं किया गया. ताकि उसे B वारंट के अंतर्गत देहरादून कोर्ट में पेश किया जा सके.

देहरादून पुलिस के मुताबिक 25,000 के इनामी बॉबी कटारिया को B वारंट के तहत दिल्ली पुलिस को देहरादून कोर्ट में पेश करना है. जिसके उपरांत थाना कैंट पुलिस कोर्ट के समक्ष उसकी गिरफ्तारी और देहरादून जेल भेजने की दरख्वास्त करेगी. हालांकि कोर्ट ही इस बात का निर्णय करेगी की बॉबी कटारिया को देहरादून जेल भेजना है या दिल्ली जेल वापस भेजना है.
पढ़ें- यूट्यूबर बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत याचिका देहरादून कोर्ट ने की खारिज, कुर्की की कार्रवाई तेज

बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ (Bobby Kataria viral video) था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था (viral video case of drinking). इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को ललकार भी था.

देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया से पूछताछ करने के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन बॉबी कटारिया ने किसी भी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. एक-दो नोटिस के जवाब में बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस के सामने पेश होने की बात कही थी. दून पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो दून पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ. आखिर में दून पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

इसके बाद जब बॉबी कटारिया दून पुलिस के हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कोर्ट से उसकी कुर्की का नोटिस जारी कराया था. दून ने बीती 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे. गौरतलब हो कि बॉबी कटारिया का फ्लाइड में सिगरेट पीने का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. उसी मामले में बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. हालांकि 29 सितंबर को बॉबी कटारिया को जमानत भी मिल गई थी, लेकिन उससे पहले ही दून पुलिस ने देहरादून कोर्ट से बॉबी कटारिया के लिए बी वारंट जारी किया था, जिस वजह से बॉबी कटारिया अभी तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आ पाया है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस का 25 हजार रुपए का इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज भी देहरादून पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाएगा. दिल्ली पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को बी वांरट पर देहरादून लाने में असमर्थता जताई है. जानकारी के मुताबिक, देहरादून कोर्ट से B वारंट जो दिल्ली तिहाड़ जेल भेज गया था, वो कल उन्हें देर से मिला है. जिसक कारण नियमानुसार दिल्ली पुलिस ट्रेन से मुलजिम बॉबी कटारिया को देहरादून लाने में असमर्थ रही.

नियम अनुसार 150 किलोमीटर से अधिक दूरी वाली यात्रा पर किसी भी मुलजिम को लाने ले जाने की व्यवस्था कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सड़क मार्ग की जगह ट्रेन से की जाती है. ऐसे में जब तिहाड़ जेल से B वारंट ही दिल्ली पुलिस को देरी से मिला, जिसके कारण वह देहरादून आने की व्यवस्था ट्रेन से तय तिथि अनुसार नहीं कर सके. ऐसे में अब एक बार फिर से दून पुलिस ने आज शनिवार को ही देहरादून कोर्ट से B वारंट का प्रार्थना पत्र दिया है. कोर्ट से B वारंट जारी होते ही बॉबी कटारिया को तिहाड़ भेजा जाएगा. जहां से दिल्ली पुलिस के RI को भेजा जाएगा. उसके बाद दिल्ली पुलिस B वारंट तामील कर बॉबी कटारिया को अपनी कस्टडी में लेकर देहरादून कोर्ट में हाजिर करेगी. जहां से आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

आज भी दून कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगा बॉबी कटारिया.
पढ़ें- बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

अभी तिहाड़ जेल में ही बॉबी कटारिया: बता दें कि दिल्ली और देहरादून पुलिस के वांटेड बॉबी कटारिया ने पिछले दिनों दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2022 को बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई. लेकिन उससे पहले ही तिहाड़ जेल में देहरादून कोर्ट का B वारंट पहुंच चुका था. ऐसे में दिल्ली कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद बॉबी कटारिया को तिहाड़ जेल से रिहा नहीं किया गया. ताकि उसे B वारंट के अंतर्गत देहरादून कोर्ट में पेश किया जा सके.

देहरादून पुलिस के मुताबिक 25,000 के इनामी बॉबी कटारिया को B वारंट के तहत दिल्ली पुलिस को देहरादून कोर्ट में पेश करना है. जिसके उपरांत थाना कैंट पुलिस कोर्ट के समक्ष उसकी गिरफ्तारी और देहरादून जेल भेजने की दरख्वास्त करेगी. हालांकि कोर्ट ही इस बात का निर्णय करेगी की बॉबी कटारिया को देहरादून जेल भेजना है या दिल्ली जेल वापस भेजना है.
पढ़ें- यूट्यूबर बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत याचिका देहरादून कोर्ट ने की खारिज, कुर्की की कार्रवाई तेज

बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ (Bobby Kataria viral video) था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था (viral video case of drinking). इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को ललकार भी था.

देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया से पूछताछ करने के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन बॉबी कटारिया ने किसी भी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. एक-दो नोटिस के जवाब में बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस के सामने पेश होने की बात कही थी. दून पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो दून पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ. आखिर में दून पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

इसके बाद जब बॉबी कटारिया दून पुलिस के हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कोर्ट से उसकी कुर्की का नोटिस जारी कराया था. दून ने बीती 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे. गौरतलब हो कि बॉबी कटारिया का फ्लाइड में सिगरेट पीने का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. उसी मामले में बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. हालांकि 29 सितंबर को बॉबी कटारिया को जमानत भी मिल गई थी, लेकिन उससे पहले ही दून पुलिस ने देहरादून कोर्ट से बॉबी कटारिया के लिए बी वारंट जारी किया था, जिस वजह से बॉबी कटारिया अभी तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आ पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.