ETV Bharat / bharat

Manipur Blast : काकचिंग में IED विस्फोट, विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात दो आईटीबीपी जवान घायल

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (assembly elections 2022) के हफ्ते भर पहले राज्य के काकचिंग में विस्फोट (blast in Kakching manipur) की सूचना है. मणिपुर आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी के दो जवान घायल हुए हैं. दोनों घायल जवानों के संबंध में आईटीबीपी ने एक बयान में कहा कि जख्मी जवानों की स्थिति सामान्य है.

ITBP
आईटीबीपी
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 1:56 PM IST

इंफाल : मणिपुर के काकचिंग जिले में बम विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मणिपुर पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 60 किलोमीटर दूर वांगू तेरा इलाके (Wangoo Tera area blast) में रविवार रात करीब आठ बजे विस्फोट हुआ. आईटीबीपी ने एक बयान में कहा है कि धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया है.

मणिपुर पुलिस ने बताया कि विस्फोट के समय भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान रात में गश्त कर रहे थे. उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के तहत इलाके में तैनात किया गया था. आईटीबीपी ने एक बयान में कहा, विस्फोट रात करीब आठ बजे मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 45 किलोमीटर दूर वांगू तेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पास हुआ.

धमाके के संबंध में आईटीबीपी ने कहा, आईटीबीपी की 49 बटालियन के कॉन्स्टेबल गिरिजा शंकर और गौरव राय विस्फोट में घायल हो गए. धमाका उस समय हुआ जब दोनों कॉन्सटेबल अपने सहयोगियों और मणिपुर पुलिस के जवानों के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- सिक्किम: ITBP के जवानों ने बर्फ में फंसे पर्यटकों की जान बचाई

पुलिस ने कहा कि उत्तराखंड के मूल निवासी दो कर्मियों को इलाज के लिए इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाने हैं. मणिपुर में फर्स्ट फेज की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

(एजेंसी)

इंफाल : मणिपुर के काकचिंग जिले में बम विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मणिपुर पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 60 किलोमीटर दूर वांगू तेरा इलाके (Wangoo Tera area blast) में रविवार रात करीब आठ बजे विस्फोट हुआ. आईटीबीपी ने एक बयान में कहा है कि धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया है.

मणिपुर पुलिस ने बताया कि विस्फोट के समय भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान रात में गश्त कर रहे थे. उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के तहत इलाके में तैनात किया गया था. आईटीबीपी ने एक बयान में कहा, विस्फोट रात करीब आठ बजे मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 45 किलोमीटर दूर वांगू तेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पास हुआ.

धमाके के संबंध में आईटीबीपी ने कहा, आईटीबीपी की 49 बटालियन के कॉन्स्टेबल गिरिजा शंकर और गौरव राय विस्फोट में घायल हो गए. धमाका उस समय हुआ जब दोनों कॉन्सटेबल अपने सहयोगियों और मणिपुर पुलिस के जवानों के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- सिक्किम: ITBP के जवानों ने बर्फ में फंसे पर्यटकों की जान बचाई

पुलिस ने कहा कि उत्तराखंड के मूल निवासी दो कर्मियों को इलाज के लिए इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाने हैं. मणिपुर में फर्स्ट फेज की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

(एजेंसी)

Last Updated : Feb 21, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.