ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : MLA से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता, बढ़ सकती हैं पार्टी की मुश्किलें - Chhattisgarh news

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के गृहजिले में बगावत की चिंगारी सुलग रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के दो विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं. इन विधायकों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिकायत करने पर विचार कर रहे हैं.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 7:15 PM IST

बिलासपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के गृहजिले में बगावत की चिंगारी सुलग रही है. दरअसल, बिलासपुर के दो विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं. इन विधायकों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिकायत करने पर विचार कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर मंडल अध्यक्ष ने तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुलकर अनदेखी पर नाराजगी भी जाहिर कर दी है. झंडूता मंडल के नाराज कार्यकर्ताओं की गुप्त मीटिंग की भी सियासी गलियारों में गूंज है. इससे आने वाले समय में बिलासपुर भाजपा में कोई बड़ा राजनीतिक भूचाल आने की संभावना को नकारा नहीं सकता. बहरहाल, सूचना मिलते ही पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं.

MLA से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताल जेपी नड्डा से करेंगे शिकायत

झंडूता में बगावत की चिंगारी

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के दो क्षेत्रों सदर व झंडूता में बगावत की चिंगारी अंदर ही अंदर सुलग रही है. मसला अनदेखी का है. इसी के चलते कार्यकर्ता बार-बार हो रही अनदेखी पर अब एक्शन लेने पर विचार कर रहे हैं. आने वाले समय में यह चिंगारी ज्वालामुखी का रूप भी ले सकती है. कार्यकर्ताओं की गुप्त मीटिंग हो रही है और अंदरखाने रणनीति बनाई जा रही है.

सोशल मडिया पर जाहिर की नाराजगी

हालांकि, अभी तक किसी ने खुलकर कोई बयानबाजी नहीं की है, लेकिन सदर बिलासपुर मंडल के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने बाकायदा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर खुलकर नाराजगी जाहिर की है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि मंडलाध्यक्ष होने के बाद भी उनकी कोई पूछ नहीं है. न तो उन्हें मंडल की बैठकों में बुलाया जाता है और न ही विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटनों और शिलान्यास समारोहों में आमंत्रित किया जाता है, जिससे वह खुद को असहज महसूस कर रहे हैं.

सदर बिलासपुर बीजेपी अध्यक्ष अपनी अनदेखी के मसले को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष उठाएंगे. हंसराज ठाकुर ने इस मामले पर मीडिया में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह अपने मसले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करेंगे. आपको बता दें कि नड्डा का जुलाई माह में बिलासपुर का दौरा संभावित है, क्योंकि उनके पिता नारायण लाल नड्डा का चार जुलाई को जन्मदिवस है.

अनदेखी से खफा कर्मचारी

दूसरी ओर झंडूता क्षेत्र में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की खिचड़ी पक रही है. यहां भी विधायक से नाराजगी का ही मसला सामने आ रहा है. इसी नाराजगी को गुप्त बैठक के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. पता चला है कि घुमारवीं (Ghumarwin) के एक निजी होटल में गुप्त बैठक कर कार्यकर्ताओं ने रणनीति तैयार की है, जिससे पार्टी की चिंताएं बढ़ गई हैं. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता अपनी लगातार हो रही अनदेखी से खफा हैं, जिसके चलते गुप्त बैठक में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

यदि अनदेखी का क्रम आगे भी इसी प्रकार बरकरार रहता है तो यहां पार्टी को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और 2022 में जीत हासिल करने के लिए पार्टी प्रदेशस्तर पर लगातार बैठकें कर रही हैं. झंडूता हलके में कार्यकर्ताओं की नाराजगी के मसले पर जब मंडलाध्यक्ष महेंद्र सिंह चंदेल से बात की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं के गुप्त मीटिंग करने की जानकारी मिली है. कार्यकर्ताओं के साथ मिल बैठकर मसले को सुलझा लिया जाएगा.

पढ़ें : टीएमसी ने अपनी विजय मनाने से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरू कर दी : जेपी नड्डा

बिलासपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने इस मसले पर कहा कि सदर मंडल भाजपा अध्यक्ष की नाराजगी का मसला कोई बड़ा नहीं है. पार्टी एक परिवार है और परिवार में छिटपुट बातें होती रहती हैं. मिल बैठकर मसले को सुलझाया जाएगा, जबकि झंडूता के कार्यकर्ताओं द्वारा गुप्त मीटिंग की सूचना उन्हें जरूर मिली है, जिसके बारे में जानकारी ली जा रही है कि आखिरकार मसला क्या है. वह जल्द ही मीटिंग बुलाकर मसले को सुलझाएंगे.

बिलासपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के गृहजिले में बगावत की चिंगारी सुलग रही है. दरअसल, बिलासपुर के दो विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं. इन विधायकों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिकायत करने पर विचार कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर मंडल अध्यक्ष ने तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुलकर अनदेखी पर नाराजगी भी जाहिर कर दी है. झंडूता मंडल के नाराज कार्यकर्ताओं की गुप्त मीटिंग की भी सियासी गलियारों में गूंज है. इससे आने वाले समय में बिलासपुर भाजपा में कोई बड़ा राजनीतिक भूचाल आने की संभावना को नकारा नहीं सकता. बहरहाल, सूचना मिलते ही पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं.

MLA से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताल जेपी नड्डा से करेंगे शिकायत

झंडूता में बगावत की चिंगारी

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के दो क्षेत्रों सदर व झंडूता में बगावत की चिंगारी अंदर ही अंदर सुलग रही है. मसला अनदेखी का है. इसी के चलते कार्यकर्ता बार-बार हो रही अनदेखी पर अब एक्शन लेने पर विचार कर रहे हैं. आने वाले समय में यह चिंगारी ज्वालामुखी का रूप भी ले सकती है. कार्यकर्ताओं की गुप्त मीटिंग हो रही है और अंदरखाने रणनीति बनाई जा रही है.

सोशल मडिया पर जाहिर की नाराजगी

हालांकि, अभी तक किसी ने खुलकर कोई बयानबाजी नहीं की है, लेकिन सदर बिलासपुर मंडल के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने बाकायदा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर खुलकर नाराजगी जाहिर की है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि मंडलाध्यक्ष होने के बाद भी उनकी कोई पूछ नहीं है. न तो उन्हें मंडल की बैठकों में बुलाया जाता है और न ही विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटनों और शिलान्यास समारोहों में आमंत्रित किया जाता है, जिससे वह खुद को असहज महसूस कर रहे हैं.

सदर बिलासपुर बीजेपी अध्यक्ष अपनी अनदेखी के मसले को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष उठाएंगे. हंसराज ठाकुर ने इस मामले पर मीडिया में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह अपने मसले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करेंगे. आपको बता दें कि नड्डा का जुलाई माह में बिलासपुर का दौरा संभावित है, क्योंकि उनके पिता नारायण लाल नड्डा का चार जुलाई को जन्मदिवस है.

अनदेखी से खफा कर्मचारी

दूसरी ओर झंडूता क्षेत्र में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की खिचड़ी पक रही है. यहां भी विधायक से नाराजगी का ही मसला सामने आ रहा है. इसी नाराजगी को गुप्त बैठक के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. पता चला है कि घुमारवीं (Ghumarwin) के एक निजी होटल में गुप्त बैठक कर कार्यकर्ताओं ने रणनीति तैयार की है, जिससे पार्टी की चिंताएं बढ़ गई हैं. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता अपनी लगातार हो रही अनदेखी से खफा हैं, जिसके चलते गुप्त बैठक में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

यदि अनदेखी का क्रम आगे भी इसी प्रकार बरकरार रहता है तो यहां पार्टी को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और 2022 में जीत हासिल करने के लिए पार्टी प्रदेशस्तर पर लगातार बैठकें कर रही हैं. झंडूता हलके में कार्यकर्ताओं की नाराजगी के मसले पर जब मंडलाध्यक्ष महेंद्र सिंह चंदेल से बात की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं के गुप्त मीटिंग करने की जानकारी मिली है. कार्यकर्ताओं के साथ मिल बैठकर मसले को सुलझा लिया जाएगा.

पढ़ें : टीएमसी ने अपनी विजय मनाने से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरू कर दी : जेपी नड्डा

बिलासपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने इस मसले पर कहा कि सदर मंडल भाजपा अध्यक्ष की नाराजगी का मसला कोई बड़ा नहीं है. पार्टी एक परिवार है और परिवार में छिटपुट बातें होती रहती हैं. मिल बैठकर मसले को सुलझाया जाएगा, जबकि झंडूता के कार्यकर्ताओं द्वारा गुप्त मीटिंग की सूचना उन्हें जरूर मिली है, जिसके बारे में जानकारी ली जा रही है कि आखिरकार मसला क्या है. वह जल्द ही मीटिंग बुलाकर मसले को सुलझाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.