ETV Bharat / bharat

जानिए राम नाईक ने क्यों कहा- यूपी में हो चुका है जातीय राजनीति का अंत - राम नाईक से खास बातचीत

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे राम नाईक (Ram Naik) का मानना है कि हालिया यूपी विधानसभा चुनावों के परिणाम से यह साबित हो गया है कि यूपी में जातीय राजनीति का अंत हो चुका है. 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में वह कई मुद्दों पर खुलकर बोले. पढ़ें पूरी खबर.

Ram Naik
राम नाईक
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 10:08 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के परिणामों से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में जातीय राजनीति का अंत हो चुका है. यह कहना है महाराष्ट्र के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे राम नाईक का. पूर्व राज्यपाल का कहना है कि इस संबंध में और विश्लेषण करने की जरूरत है. राम नाईक (Ram Naik) ने कहा कि 2014 में केंद्र में मोदी को भारी बहुमत से चुना गया था. तब जातीय समीकरण कहां चले गए थे? वह 2017, 2019 और 2022 के उदाहरण देते हुए कहते हैं कि मीडिया को इस पर और ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है.

' नाम प्रयागराज करने का सुझाव मैंने दिया था' : राम नाईक ने कहा कि सीएम योगी और उनकी सोच समान है. राम नाईक ने कहा कि 'कुंभ मेले को लेकर प्रदेश स्तर की कमेटी बनाई गई थी. मैं उसका अध्यक्ष था और योगीजी कार्याध्यक्ष थे. तब मैंने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने का सुझाव उनको दिया था. प्रस्ताव रखा गया और उन्होंने उसे तुरंत मंजूरी दे दी.'

राम नाईक से खास बातचीत

'दो पार्टी का सिस्टम लागू हो सकता है' : उन्होंने कहा कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. हारने वाले लोगों को भी आत्मचिंतन करना चाहिए. यूपी में बसपा और कांग्रेस बुरी तरह से हारे. समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ी. यहां से ये संदेश जाता है कि देश में दो पार्टी का सिस्टम लागू हो सकता है. विपक्ष भी जिम्मेदारी से बात करे.

सबको साथ लेकर चलना चाहिए : राम नाईक ने कहा कि 'यूपी में बड़ा मौलिक परिवर्तन आया है. ये संसदीय कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में सहायक होगा. विपक्ष को जो कहना है, उसको वो कहने के लिए मौका मिलना चाहिए. सरकार जो करना चाहती है, संसद के माध्यम से उसे करने का अधिकार है. मैंने योगी जी और अखिलेश यादव दोनों को पत्र भेजकर अभिनन्दन किया. सबको साथ में लेकर चलना चाहिए.'

पढ़ें- वीपी सिंह, मुफ्ती मोहम्मद सईद के दबाव के कारण छोड़े गए थे पांच आतंकी : आरिफ मोहम्मद खान

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के परिणामों से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में जातीय राजनीति का अंत हो चुका है. यह कहना है महाराष्ट्र के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे राम नाईक का. पूर्व राज्यपाल का कहना है कि इस संबंध में और विश्लेषण करने की जरूरत है. राम नाईक (Ram Naik) ने कहा कि 2014 में केंद्र में मोदी को भारी बहुमत से चुना गया था. तब जातीय समीकरण कहां चले गए थे? वह 2017, 2019 और 2022 के उदाहरण देते हुए कहते हैं कि मीडिया को इस पर और ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है.

' नाम प्रयागराज करने का सुझाव मैंने दिया था' : राम नाईक ने कहा कि सीएम योगी और उनकी सोच समान है. राम नाईक ने कहा कि 'कुंभ मेले को लेकर प्रदेश स्तर की कमेटी बनाई गई थी. मैं उसका अध्यक्ष था और योगीजी कार्याध्यक्ष थे. तब मैंने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने का सुझाव उनको दिया था. प्रस्ताव रखा गया और उन्होंने उसे तुरंत मंजूरी दे दी.'

राम नाईक से खास बातचीत

'दो पार्टी का सिस्टम लागू हो सकता है' : उन्होंने कहा कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. हारने वाले लोगों को भी आत्मचिंतन करना चाहिए. यूपी में बसपा और कांग्रेस बुरी तरह से हारे. समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ी. यहां से ये संदेश जाता है कि देश में दो पार्टी का सिस्टम लागू हो सकता है. विपक्ष भी जिम्मेदारी से बात करे.

सबको साथ लेकर चलना चाहिए : राम नाईक ने कहा कि 'यूपी में बड़ा मौलिक परिवर्तन आया है. ये संसदीय कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में सहायक होगा. विपक्ष को जो कहना है, उसको वो कहने के लिए मौका मिलना चाहिए. सरकार जो करना चाहती है, संसद के माध्यम से उसे करने का अधिकार है. मैंने योगी जी और अखिलेश यादव दोनों को पत्र भेजकर अभिनन्दन किया. सबको साथ में लेकर चलना चाहिए.'

पढ़ें- वीपी सिंह, मुफ्ती मोहम्मद सईद के दबाव के कारण छोड़े गए थे पांच आतंकी : आरिफ मोहम्मद खान

Last Updated : Mar 26, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.