ETV Bharat / bharat

दक्षिण के राज्यों पर भाजपा की नजर, हैदराबाद में होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक - हैदराबाद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

पांच वर्षों के अंतराल के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहली बार राष्ट्रीय राजधानी से बाहर होगी. इससे पहले 2015 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में और 2016 में केरल के कोझिकोड में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला पार्टी का एक प्रमुख निकाय है, जिसमें देशभर के प्रमुख नेता शामिल हैं.

bjp national executive meeting in hyderabad
हैदराबाद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण के राज्यों में पांव पसारने की कोशिशों के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आगामी दो जुलाई से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आयोजित करने जा रही है. दक्षिण के इस प्रमुख राज्य में हाल के वर्षों में भाजपा ने तेजी से अपना जनाधार बढ़ाया है. पांच वर्षों के अंतराल के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक होगी जो राष्ट्रीय राजधानी से बाहर हो रही है. वर्ष 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा की यह तीसरी बैठक होगी जो किसी दक्षिण भारतीय राज्य में आयोजित की जा रही है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला पार्टी का एक प्रमुख निकाय है, जिसमें देश भर के प्रमुख नेता शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री तथा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले 2015 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में और 2016 में केरल के कोझिकोड़ में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.

हैदाराबाद में भाजपा की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब पार्टी इस राज्य में अपने पैर पसारने की पुरजोर कोशिशों में लगी हुई है. भाजपा को चुनौती देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के मुखिया के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक विपक्षी गठबंधन को स्वरूप देने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं. राज्य की जनता के बीच पैठ बनाने के लिए भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार ने राज्य भर में दो चरणों में 'प्रजा संग्राम यात्रा' निकाली है. इस यात्रा के विभिन्न चरणों में शाह और नड्डा जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें- 'नव संकल्प शिविर' में प्रियंका ने गिनाए हार के कारण, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की जीत के लिए दिया मंत्र

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर में संगठन के कामकाज और उसके विस्तार की समीक्षा की जाती है और भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाती है. इस प्रकार की बैठकों में आम तौर पर पार्टी की ओर से एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किया जाता है.

नई दिल्ली : दक्षिण के राज्यों में पांव पसारने की कोशिशों के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आगामी दो जुलाई से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आयोजित करने जा रही है. दक्षिण के इस प्रमुख राज्य में हाल के वर्षों में भाजपा ने तेजी से अपना जनाधार बढ़ाया है. पांच वर्षों के अंतराल के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक होगी जो राष्ट्रीय राजधानी से बाहर हो रही है. वर्ष 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा की यह तीसरी बैठक होगी जो किसी दक्षिण भारतीय राज्य में आयोजित की जा रही है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला पार्टी का एक प्रमुख निकाय है, जिसमें देश भर के प्रमुख नेता शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री तथा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले 2015 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में और 2016 में केरल के कोझिकोड़ में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.

हैदाराबाद में भाजपा की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब पार्टी इस राज्य में अपने पैर पसारने की पुरजोर कोशिशों में लगी हुई है. भाजपा को चुनौती देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के मुखिया के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक विपक्षी गठबंधन को स्वरूप देने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं. राज्य की जनता के बीच पैठ बनाने के लिए भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार ने राज्य भर में दो चरणों में 'प्रजा संग्राम यात्रा' निकाली है. इस यात्रा के विभिन्न चरणों में शाह और नड्डा जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें- 'नव संकल्प शिविर' में प्रियंका ने गिनाए हार के कारण, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की जीत के लिए दिया मंत्र

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर में संगठन के कामकाज और उसके विस्तार की समीक्षा की जाती है और भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाती है. इस प्रकार की बैठकों में आम तौर पर पार्टी की ओर से एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किया जाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.