नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में उन 144 लोकसभा सीट को जीतने की रणनीति तैयार की जाएगी जिनपर भाजपा पिछले चुनाव में मामूली अंतर से चूक गई थी. इन सीटों को समूहों में बांटा गया था और प्रत्येक समूह का प्रमुख एक केंद्रीय मंत्री को नियुक्त किया गया था. सूत्रों के अनुसार, बैठक शाम 4.30 बजे होने की संभावना है.
-
BJP to hold meeting for considering shortcomings in 144 'weak' constituencies before LS 2024 polls
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more At: https://t.co/ppPClCYs9O#BJP #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/EbZmQOuNzR
">BJP to hold meeting for considering shortcomings in 144 'weak' constituencies before LS 2024 polls
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
Read more At: https://t.co/ppPClCYs9O#BJP #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/EbZmQOuNzRBJP to hold meeting for considering shortcomings in 144 'weak' constituencies before LS 2024 polls
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
Read more At: https://t.co/ppPClCYs9O#BJP #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/EbZmQOuNzR
पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को 2024 तक मिल सकता है कार्यकाल का विस्तार
मंत्रियों के एक और समूह को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के इन निर्वाचन क्षेत्रों के भीतर सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने तथा राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा गया था. उन्हें संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने का भी काम सौंपा गया था. भाजपा मुख्यालय में आयोजित होने जा रही इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: शरद पवार ने विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान किया
बैठक के दौरान मंत्री इन निर्वाचन क्षेत्रों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे. इन 144 लोकसभा सीट की सूची में वे निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा दूसरे या तीसरे स्थान पर रही थी. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है और चुनावी रूप से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति का विश्लेषण किया और 2024 के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदमों की पहचान की. सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने इन निर्वाचन क्षेत्रों पर एक विस्तृत खाका तैयार किया है, जिसमें धर्म, जाति, भौगोलिक क्षेत्र, मतदाताओं का झुकाव और इसके पीछे के कारणों की जानकारी शामिल है.