मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना पर निशाना साधा है. भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने शिवसेना के उर्दू कैलेंडर को लेकर निशाना साधा है.
भातखलकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के नाम के आगे से हिंदू हृदय सम्राट हटाकर जनाब लगा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कैलेंडर में अंग्रेजी और उर्दू का प्रयोग किया गया है और इसके प्रति उन्होंने विरोध व्यक्त किया.
इससे पहले शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर संजय राउत ने कहा कि था शिवसेना हमेशा ही हिंदुत्ववादी रही है और रहेगी. उसे किसी से प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं है.
पढ़ें-शिवसेना को हिंदुत्व पर प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं : संजय राउत