ETV Bharat / bharat

बीजेपी प्रवक्ता ने माना कुंभ की अपार भीड़ चिंताजनक, फैल सकती है त्रासदी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. कहा कि ममता बनर्जी कभी चुनाव आयोग पर तो कभी अर्धसैनिक बलों पर अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ये भी कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में कुंभ मेले में अपार भीड़ आ रही है. यह चिंताजनक विषय है क्योंकि कोविड-19 के माहौल में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होना सही नहीं है.

mamta
mamta
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने आम लोगों से अपील की है कि वे कुंभ मेले में जाने से बचें. क्योंकि जिस तरह की भीड़ वहां पहुंच रही है, उससे सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का अपनाया जाना संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कुंभ मेले की भीड़ को भी उचित नहीं माना और कहा कि इससे कोरोना की त्रासदी फैल सकती है.

साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले तो ममता बनर्जी चुनाव आयोग के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. वे केंद्रीय रिजर्व बलों के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रहीं थीं और इसी का परिणाम था इस तरह की घटनाएं पश्चिम बंगाल में हुईं. बीजेपी ने ममता बनर्जी के चुनाव आयोग के खिलाफ किए गए धरने और कूचबिहार की घटना पर की जा रही राजनीति को लेकर भी टीएमसी पर हमला बोला है.

कुंभ की भीड़ चिंताजनक

बीजेपी शासित उत्तराखंड में आयोजित कुंभ मेले में बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर पूछे गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में कुंभ मेले में अपार भीड़ आ रही है. यह चिंताजनक विषय है, क्योंकि कोविड-19 के माहौल में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होना सही नहीं है.

गाइडलाइन का करें पालन

उन्होंने माना कि इतनी भीड़ में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जाना राज्य सरकार द्वारा संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग इन तमाम बातों की वहां पर कोताही नजर आ रही है. इसीलिए देश की जनता को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए और सरकार ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं उसका ख्याल रखना चाहिए.

धार्मिक भावना को सीमित करने की अपील

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे माहौल में यह जरूरी होगा कि साधु-संत ही कुंभ में भागीदार बनें. इस बात को सरकार को भी कड़ाई से लागू करना होगा, नहीं तो यह त्रासदी जिस तरह से फैल रही है, वह प्रदेश की जनता का बड़ा नुकसान कर सकती है. बीजेपी के प्रवक्ता ने लोगों से निवेदन किया है कि धार्मिक भावनाओं को सीमित रखते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करें.

ममता पर धर्म की राजनीति का आरोप

उन्होंने कहा कि पहले तो वह चुनाव आयोग के खिलाफ अनर्गल बातें कर रही थीं. उसके बाद चुनाव आयोग के अंतर्गत जो पैरामिलिट्री फोर्सेस और रिजर्व बल है उनके खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रहीं हैं. जब इसका दुष्परिणाम कूच बिहार की घटना के रूप में निकलकर आया. जहां उनके कार्यकर्ताओं ने सीआईएसएफ पर हमला करने का प्रयास किया जिसके तहत फायरिंग हुई और उसमें 4 लोगों की जान चली गई.

यही नहीं वे धर्म विशेष प्रतीक के लोगों के लिए ही सांत्वना दिखा रही हैं और इस बात पर अड़ी हुई है कि वह अपने पुराने ढर्रे पर ही राजनीति करती रहेंगी. जबकि चुनाव आयोग ने उन्हें सख्त निर्देश दिए थे और इस तरह की राजनीति करने से रोक लगाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें-कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू

बीजेपी की सरकार बनने का दावा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि संस्थाओं का सम्मान करना सबके लिए आवश्यक है. बीजेपी ने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हां यह अलग बात है कि उनके रणनीतिकार ने यह मान लिया है कि पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की ही जीत हो रही है. उनकी लोकप्रियता पश्चिम बंगाल में बहुत ज्यादा है और वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने आम लोगों से अपील की है कि वे कुंभ मेले में जाने से बचें. क्योंकि जिस तरह की भीड़ वहां पहुंच रही है, उससे सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का अपनाया जाना संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कुंभ मेले की भीड़ को भी उचित नहीं माना और कहा कि इससे कोरोना की त्रासदी फैल सकती है.

साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले तो ममता बनर्जी चुनाव आयोग के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. वे केंद्रीय रिजर्व बलों के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रहीं थीं और इसी का परिणाम था इस तरह की घटनाएं पश्चिम बंगाल में हुईं. बीजेपी ने ममता बनर्जी के चुनाव आयोग के खिलाफ किए गए धरने और कूचबिहार की घटना पर की जा रही राजनीति को लेकर भी टीएमसी पर हमला बोला है.

कुंभ की भीड़ चिंताजनक

बीजेपी शासित उत्तराखंड में आयोजित कुंभ मेले में बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर पूछे गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में कुंभ मेले में अपार भीड़ आ रही है. यह चिंताजनक विषय है, क्योंकि कोविड-19 के माहौल में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होना सही नहीं है.

गाइडलाइन का करें पालन

उन्होंने माना कि इतनी भीड़ में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जाना राज्य सरकार द्वारा संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग इन तमाम बातों की वहां पर कोताही नजर आ रही है. इसीलिए देश की जनता को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए और सरकार ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं उसका ख्याल रखना चाहिए.

धार्मिक भावना को सीमित करने की अपील

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे माहौल में यह जरूरी होगा कि साधु-संत ही कुंभ में भागीदार बनें. इस बात को सरकार को भी कड़ाई से लागू करना होगा, नहीं तो यह त्रासदी जिस तरह से फैल रही है, वह प्रदेश की जनता का बड़ा नुकसान कर सकती है. बीजेपी के प्रवक्ता ने लोगों से निवेदन किया है कि धार्मिक भावनाओं को सीमित रखते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करें.

ममता पर धर्म की राजनीति का आरोप

उन्होंने कहा कि पहले तो वह चुनाव आयोग के खिलाफ अनर्गल बातें कर रही थीं. उसके बाद चुनाव आयोग के अंतर्गत जो पैरामिलिट्री फोर्सेस और रिजर्व बल है उनके खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रहीं हैं. जब इसका दुष्परिणाम कूच बिहार की घटना के रूप में निकलकर आया. जहां उनके कार्यकर्ताओं ने सीआईएसएफ पर हमला करने का प्रयास किया जिसके तहत फायरिंग हुई और उसमें 4 लोगों की जान चली गई.

यही नहीं वे धर्म विशेष प्रतीक के लोगों के लिए ही सांत्वना दिखा रही हैं और इस बात पर अड़ी हुई है कि वह अपने पुराने ढर्रे पर ही राजनीति करती रहेंगी. जबकि चुनाव आयोग ने उन्हें सख्त निर्देश दिए थे और इस तरह की राजनीति करने से रोक लगाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें-कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू

बीजेपी की सरकार बनने का दावा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि संस्थाओं का सम्मान करना सबके लिए आवश्यक है. बीजेपी ने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हां यह अलग बात है कि उनके रणनीतिकार ने यह मान लिया है कि पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की ही जीत हो रही है. उनकी लोकप्रियता पश्चिम बंगाल में बहुत ज्यादा है और वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.