ETV Bharat / bharat

शुभेंदु के इस्तीफे से भाजपा उत्साहित, कहा- बिखर रही तृणमूल, पार्टी में स्वागत

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 5:44 PM IST

वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद भाजपा के खेमे में उत्साह दिख रहा है. भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा है कि तृणमूल ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन कोई न कोई टीएमसी से अलग हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने भी शुभेंदु के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रिया दी है. विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी.

शुभेंदु के इस्तीफे से भाजपा
शुभेंदु के इस्तीफे से भाजपा

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. शुभेंदु के इस्तीफे के बाद भाजपा के खेमे में हलचल बढ़ गई है. भाजपा नेता मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय ने शुभेंदु के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस लगातार बिखरती जा रही है.

200 सीटें जीतेगी भाजपा !

एक समाचार चैनल से बात करते हुए भाजपा महासचिव और प. बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुभेंदु के इस्तीफे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक भाजपा में शामिल होने को लेकर स्पष्ट राय नहीं दी है. लेकिन वह आते हैं, तो पार्टी में उनका स्वागत होगा. विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी.

भाजपा में स्वागत

विजयवर्गीय के अलावा शुभेंदु के इस्तीफे पर भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, 'जिस दिन शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने बताया था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे और हम उनका स्वागत करेंगे तो मुझे खुशी होगी. आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं.'

यह भी पढ़ें: प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

मुकुल रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ताश के पत्तों की तरह ढह रही है. पार्टी से हर रोज कोई न कोई हमारी पार्टी में शामिल होता है.

बंगाल में बदलाव के लिए भाजपा में आ रहे लोग

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने शुभेंदु के इस्तीफे पर कहा कि यह तो होना ही था. उन्होंने कहा कि कई विधायक इससे पहले भी टीएमसी छोड़ चुके थे और हमारी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा कि TMC में लोगों के लिए कोई लोकतंत्र या सम्मान नहीं है. जो लोग बंगाल में बदलाव में शामिल होना चाहते हैं और इसके विकास में योगदान करना चाहते हैं, वे टीएमसी छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं.

इंतजार करेगी भाजपा

शुभेंदु के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दिलीप घोष ने कहा कि यह अफवाहें भी हैं और लोग इसकी उम्मीद भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटनाओं की श्रृंखला उसी ओर इशारा कर रही है. दिलीप घोष ने कहा, 'हम इंतजार कर रहे हैं, यह शुभेंदु को तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं शुभेंदु अधिकारी

यह भी पढ़ें:

2011 में तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के वे एक महत्वपूर्ण नायक रह चुके हैं. उन्होंने टीएमसी को नंदीग्राम आंदोलन का प्रमुख वक्ता बना दिया. हालांकि, अब वह खुद ही टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं. वह अभिषेक बैनर्जी और प्रशांत किशोर दोनों की दखलंदाजी को सही नहीं मानते हैं.

नंदीग्राम सीट से विधायक 49 वर्षीय अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफे के साथ ही अपनी 'जेड प्लस' सुरक्षा वापस कर दी. सरकारी आवास भी छोड़ दिया है.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. शुभेंदु के इस्तीफे के बाद भाजपा के खेमे में हलचल बढ़ गई है. भाजपा नेता मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय ने शुभेंदु के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस लगातार बिखरती जा रही है.

200 सीटें जीतेगी भाजपा !

एक समाचार चैनल से बात करते हुए भाजपा महासचिव और प. बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुभेंदु के इस्तीफे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक भाजपा में शामिल होने को लेकर स्पष्ट राय नहीं दी है. लेकिन वह आते हैं, तो पार्टी में उनका स्वागत होगा. विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी.

भाजपा में स्वागत

विजयवर्गीय के अलावा शुभेंदु के इस्तीफे पर भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, 'जिस दिन शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने बताया था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे और हम उनका स्वागत करेंगे तो मुझे खुशी होगी. आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं.'

यह भी पढ़ें: प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

मुकुल रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ताश के पत्तों की तरह ढह रही है. पार्टी से हर रोज कोई न कोई हमारी पार्टी में शामिल होता है.

बंगाल में बदलाव के लिए भाजपा में आ रहे लोग

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने शुभेंदु के इस्तीफे पर कहा कि यह तो होना ही था. उन्होंने कहा कि कई विधायक इससे पहले भी टीएमसी छोड़ चुके थे और हमारी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा कि TMC में लोगों के लिए कोई लोकतंत्र या सम्मान नहीं है. जो लोग बंगाल में बदलाव में शामिल होना चाहते हैं और इसके विकास में योगदान करना चाहते हैं, वे टीएमसी छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं.

इंतजार करेगी भाजपा

शुभेंदु के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दिलीप घोष ने कहा कि यह अफवाहें भी हैं और लोग इसकी उम्मीद भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटनाओं की श्रृंखला उसी ओर इशारा कर रही है. दिलीप घोष ने कहा, 'हम इंतजार कर रहे हैं, यह शुभेंदु को तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं शुभेंदु अधिकारी

यह भी पढ़ें:

2011 में तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के वे एक महत्वपूर्ण नायक रह चुके हैं. उन्होंने टीएमसी को नंदीग्राम आंदोलन का प्रमुख वक्ता बना दिया. हालांकि, अब वह खुद ही टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं. वह अभिषेक बैनर्जी और प्रशांत किशोर दोनों की दखलंदाजी को सही नहीं मानते हैं.

नंदीग्राम सीट से विधायक 49 वर्षीय अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफे के साथ ही अपनी 'जेड प्लस' सुरक्षा वापस कर दी. सरकारी आवास भी छोड़ दिया है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.