पणजी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24-25 जुलाई को गोवा के दौर पर आएंगे. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकारों को बताया कि गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा पार्टी की विभिन्न शाखाओं के लोगों से मुलाकात करेंगे.
नड्डा पहले 11 जुलाई को गोवा के दो दिवसीय दौर पर आने वाले थे, लेकिन नयी दिल्ली में कुछ अन्य काम के चलते उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा था. वहीं 19 जुलाई को पीएम से हुए मुलाकात के बाद गोवा के सीएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि गोवा में BJP के पास 40 में से 28 सीटें हैं, कांग्रेस पार्टी जिसका राज्य में कोई नेतृत्व नहीं है. उन्हें लगता है कि वे कुछ भी बोलकर राज्य में अपना खाता खोल सकते हैं.
उन्होंने कहा 'वे चांद और सितारे लाने का वादा कर सकते हैं, लेकिन अन्य पार्टियों को ये नहीं पता कि गोवा का जनता बुद्धिमान है, वे अन्य पार्टियों की वास्तविकता जानती हैं. गोवा के लोग उनके वादों को कभी गंभीरता से नहीं लेंगे.' मालूम हो कि गोवा विधानसभा चुनाव 2022 अगले साल होने हैं. फिलहाल गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 28 सीटें जीतकर बीजेपी सत्ता में है.
पढ़ेंः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का किया खंडन, जानिये क्या कहा