ETV Bharat / bharat

हिजाब विवाद पर बीजेपी एमएलए के बेटे ने कहा- भारत को सीरिया बनाने की हो रही साजिश...

हिजाब विवाद पर नेताओं के कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. अब इंदौर से बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है, शरिया कानून से नहीं. अगर इस तरह की मांगों को माना गया तो आनेवाले समय में और कई मांगें सामने आएंगी. (BJP MLA son on Hijab controversy)

हिजाब विवाद
हिजाब विवाद
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:09 AM IST

इंदौर: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर पूरे देश में सियासत गर्म है, इस विवाद में अब मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक के पुत्र और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा ना की शरियत कानून से. एकलव्य गौड़ ने यहां तक कह दिया कि भारत को सीरिया जैसा बनाने का षडयंत्र है, अगर आने वाले दिनों में विरोध नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

विधायक के बड़बोले बेटे!

बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ लगातार अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने हिजाब को लेकर अपनी राय दी है. एकलव्य गौड़ ने कहा कि हिजाब का विरोध निश्चित तौर पर होना चाहिए यदि हमने इसका विरोध नहीं किया तो आने वाले दिनों में अपनी अलग अलग तरह की मांग भी कर सकते हैं. वहीं, हिजाब का मामला कहां से शुरू हुआ इसे हमें समझने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि हिजाब को लेकर कोई भी हिंदू संगठन विरोध नहीं कर रहा है बल्कि स्कूलों के छात्र ही इसका विरोध कर रहे हैं. विद्यालय में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और हाईकोर्ट इसे लेकर जो फैसला देगी उसी पर सभी को अमल करना चाहिए.

बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़

महबूबा मुफ्ती के हिजाब वाले बयान पर मंत्री तोमर का पलटवार, सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है भाजपा

'वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं'

भाजपा विधायक मालिनी गोंड के बेटे एकलव्य ने अपने हिंद रक्षक संगठन के माध्यम से वैलेंटाइन डे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है और प्यार की अभिव्यक्ति के लिए कोई एक दिन कैसे हो सकता है. युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि प्यार को एक दिन में समेटा नहीं जा सकता. ये हमारी संस्कृति नहीं है बल्कि दूसरे लोगों ने इसे हमपर थोपा है और इसका विरोध करना चाहिए. बता दें कि एकलव्य गौड़ इंदौर के सिंधी कॉलोनी में गरीब महिलाओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

इंदौर: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर पूरे देश में सियासत गर्म है, इस विवाद में अब मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक के पुत्र और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा ना की शरियत कानून से. एकलव्य गौड़ ने यहां तक कह दिया कि भारत को सीरिया जैसा बनाने का षडयंत्र है, अगर आने वाले दिनों में विरोध नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

विधायक के बड़बोले बेटे!

बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ लगातार अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने हिजाब को लेकर अपनी राय दी है. एकलव्य गौड़ ने कहा कि हिजाब का विरोध निश्चित तौर पर होना चाहिए यदि हमने इसका विरोध नहीं किया तो आने वाले दिनों में अपनी अलग अलग तरह की मांग भी कर सकते हैं. वहीं, हिजाब का मामला कहां से शुरू हुआ इसे हमें समझने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि हिजाब को लेकर कोई भी हिंदू संगठन विरोध नहीं कर रहा है बल्कि स्कूलों के छात्र ही इसका विरोध कर रहे हैं. विद्यालय में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और हाईकोर्ट इसे लेकर जो फैसला देगी उसी पर सभी को अमल करना चाहिए.

बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़

महबूबा मुफ्ती के हिजाब वाले बयान पर मंत्री तोमर का पलटवार, सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है भाजपा

'वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं'

भाजपा विधायक मालिनी गोंड के बेटे एकलव्य ने अपने हिंद रक्षक संगठन के माध्यम से वैलेंटाइन डे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है और प्यार की अभिव्यक्ति के लिए कोई एक दिन कैसे हो सकता है. युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि प्यार को एक दिन में समेटा नहीं जा सकता. ये हमारी संस्कृति नहीं है बल्कि दूसरे लोगों ने इसे हमपर थोपा है और इसका विरोध करना चाहिए. बता दें कि एकलव्य गौड़ इंदौर के सिंधी कॉलोनी में गरीब महिलाओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.