ETV Bharat / bharat

मदरसा से निकलते हैं उग्रवादी और आतंकवादी, भाजपा की सरकार बनी तो कराएंगे बंद: BJP MLA

झारखंड के पांकी से बीजेपी विधायक डॉ शिशिभूषण मेहता ने कहा कि मदरसा से कट्टरपंथी निकलते हैं. वहां पढ़ाई की जगह हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

बीजेपी विधायक डॉ शिशिभूषण मेहता
बीजेपी विधायक डॉ शिशिभूषण मेहता
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 4:37 PM IST

बीजेपी विधायक डॉ शिशिभूषण मेहता

पलामू: भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने मदरसा को लेकर एक बड़ा और विवादास्पद बयान दिया है. डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा है कि मदरसा से आतंकवादी और उग्रवादी निकलते हैं, मदरसा की पढ़ाई से कोई फायदा नहीं है. भाजपा की सरकार बनती है तो मदरसा को बंद कर एक नई शिक्षा नीति को लागू की जाएगी. मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों का सामान्य स्कूलों में नामांकन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Crime News Palamu: मदरसा से हथियार बरामद, हिरासत में एक शख्स

मदरसा में हथियार चलाने का प्रशिक्षण: दरअसल, पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में एक मदरसा से एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक हथियार बरामद किया था. इसी मामले को लेकर विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने बयान दिया है. डॉ शशिभूषण मेहता भाजपा के टिकट पर पांकी विधानसभा से चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि मदरसा जैसे जगह से हथियार मिलता है, मदरसा पढ़ाई की जगह है लेकिन वहां हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.

मदरसा से निकलते हैं कट्टरपंथी, सरकार को करना चाहिए बंद: विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि मदरसा के पढ़ाई से कोई अधिकारी नहीं बनता है. सरकार को इसे अविलंब बंद करना चाहिए और वहां पढ़ने वाले बच्चों को सीबीएसई या आईसीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को भी अच्छी शिक्षा की जरूरत है ताकि वह भी आईएएस, आईपीएस और अधिकारी बन सके. भाजपा की सरकार बनी तो निश्चित रूप से मदरसा को बंद किया जाएगा और वहां पढ़ने वाले बच्चों को सामान्य स्कूल से जोड़ा जाएगा. मदरसा से कट्टरपंथी निकलते हैं.

बीजेपी विधायक डॉ शिशिभूषण मेहता

पलामू: भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने मदरसा को लेकर एक बड़ा और विवादास्पद बयान दिया है. डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा है कि मदरसा से आतंकवादी और उग्रवादी निकलते हैं, मदरसा की पढ़ाई से कोई फायदा नहीं है. भाजपा की सरकार बनती है तो मदरसा को बंद कर एक नई शिक्षा नीति को लागू की जाएगी. मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों का सामान्य स्कूलों में नामांकन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Crime News Palamu: मदरसा से हथियार बरामद, हिरासत में एक शख्स

मदरसा में हथियार चलाने का प्रशिक्षण: दरअसल, पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में एक मदरसा से एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक हथियार बरामद किया था. इसी मामले को लेकर विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने बयान दिया है. डॉ शशिभूषण मेहता भाजपा के टिकट पर पांकी विधानसभा से चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि मदरसा जैसे जगह से हथियार मिलता है, मदरसा पढ़ाई की जगह है लेकिन वहां हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.

मदरसा से निकलते हैं कट्टरपंथी, सरकार को करना चाहिए बंद: विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि मदरसा के पढ़ाई से कोई अधिकारी नहीं बनता है. सरकार को इसे अविलंब बंद करना चाहिए और वहां पढ़ने वाले बच्चों को सीबीएसई या आईसीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को भी अच्छी शिक्षा की जरूरत है ताकि वह भी आईएएस, आईपीएस और अधिकारी बन सके. भाजपा की सरकार बनी तो निश्चित रूप से मदरसा को बंद किया जाएगा और वहां पढ़ने वाले बच्चों को सामान्य स्कूल से जोड़ा जाएगा. मदरसा से कट्टरपंथी निकलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.