चंडीगढ़: जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर तीन दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रायकोट के पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल को भाजपा ने मैदान में उतारा है. बता दें कि जालंधर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उपचुनाव में अब चार मुख्य उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा बीजेपी ने उड़ीसा के झारसुगुड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
रायकोट के पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल: बता दें कि इंदर इकबाल लुधियाना के रायकोट से अकाली दल के विधायक रह चुके हैं. इंदर इकबाल सिंह वाल्मीकि एक धार्मिक सिख परिवार से हैं. इंदर इकबाल अटवाल के पिता चरणजीत सिंह अटवाल ने 2019 का लोकसभा चुनाव जालंधर से लड़ा था, जब वह कांग्रेस के चौधरी संतोख सिंह से 19,000 मतों से हार गए थे.
आप, कांग्रेस और अकाली-बसपा ने भी किया उम्मीदवारों का ऐलान आम आदमी पार्टी, अकाली-बसपा और कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस से दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, आम आदमी पार्टी से पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू और अकाली बसपा के गठबंधन से डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी चुनावी मैदान में हैं. चार प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के मैदान में उतरने के बाद जोड़तोड़ की राजनीति तेज होगी.
सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन से खाली हुई थी सीट: आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया था. उनके निधन से जालंधर लोकसभा सीट खाली हो गई है, जिसके लिए अब 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.