नई दिल्ली : बहरीन से कोच्चि जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक उड़ान के कॉकपिट में 15 जुलाई को एक जिंदा पक्षी पाया गया था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान जब 37 हजार फुट की ऊंचाई पर था, तब सह-पायलट की तरफ मौजूद गल्व कंपार्टमेंट (सीट के सामने सामान रखने के लिए दी गई दराज) में एक जिंदा पक्षी पाया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, विमान कोच्चि में सुरक्षित रूप से उतरने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है. अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विदेशी हवाईअड्डे पर विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार करने के दौरान हवाईअड्डा कर्मियों से कोई चूक हुई होगी.
वहीं, एक अन्य घटना के तहत 16 जुलाई को कालीकट से दुबई जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को मस्कट ले जाना पड़ा, क्योंकि बीच मार्ग में विमान के केबिन में कुछ जलने की गंध आ रही थी.
पढ़ें- तकनीकी खराबी की वजह से एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट मस्कट डायवर्ट
(पीटीआई-भाषा)