ETV Bharat / bharat

Bhutans King india visit : भूटान के राजा भारत यात्रा पर आएंगे, आपसी सहयोग पर होगी चर्चा - विदेश मंत्रालय

भूटान के राजा तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली आएंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक वह भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Bhutans King india visit
भूटान के राजा
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली आएंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के करीबी द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे विशेष तौर पर आथिक एवं विकास सहयोग के बारे में.

भूटान के राजा भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर और वरिष्ठ अधिकारी भूटान नरेश से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि वांगचुक के साथ भूटान के विदेश व विदेश व्यापार मंत्री टैंडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आएंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के न्योते पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक तीन से पांच अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.'

बयान में कहा गया कि राजा की यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के तहत हो रही है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत और भूटान करीबी मित्रता और सहयोग को साझा करते हैं जो समझ और आपसी विश्वास पर आधारित है.'

इससे पहले फरवरी 2023 में भूटान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वांगचुक नामग्याल के नेतृत्व में भूटान के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की थी.

दरअसल भारत भूटान के साथ द्विपक्षीय सहयोग के नए क्षेत्रों जैसे अंतरिक्ष सहयोग, स्मार्ट कृषि, युवा और खेल, स्टार्ट-अप, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल विकास में प्रवेश कर रहा है, ताकि भूटान की शाही सरकार को सभी के लिए समृद्धि के अपने दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिल सके.

पढ़ें- Bhutanese Minister On India Holding G20 Presidency : भारत का G20 की अध्यक्षता भूटान सहित दक्षिण एशिया के लिए गर्व की बात: भूटानी मंत्री

(PTI)

नई दिल्ली : भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली आएंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के करीबी द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे विशेष तौर पर आथिक एवं विकास सहयोग के बारे में.

भूटान के राजा भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर और वरिष्ठ अधिकारी भूटान नरेश से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि वांगचुक के साथ भूटान के विदेश व विदेश व्यापार मंत्री टैंडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आएंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के न्योते पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक तीन से पांच अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.'

बयान में कहा गया कि राजा की यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के तहत हो रही है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत और भूटान करीबी मित्रता और सहयोग को साझा करते हैं जो समझ और आपसी विश्वास पर आधारित है.'

इससे पहले फरवरी 2023 में भूटान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वांगचुक नामग्याल के नेतृत्व में भूटान के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की थी.

दरअसल भारत भूटान के साथ द्विपक्षीय सहयोग के नए क्षेत्रों जैसे अंतरिक्ष सहयोग, स्मार्ट कृषि, युवा और खेल, स्टार्ट-अप, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल विकास में प्रवेश कर रहा है, ताकि भूटान की शाही सरकार को सभी के लिए समृद्धि के अपने दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिल सके.

पढ़ें- Bhutanese Minister On India Holding G20 Presidency : भारत का G20 की अध्यक्षता भूटान सहित दक्षिण एशिया के लिए गर्व की बात: भूटानी मंत्री

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.