ETV Bharat / bharat

Rajasthan Mahant Murder : टोंक के भूर्या महादेव मंदिर के महंत की नृशंस हत्या, घटना के विरोध में बाजार बंद

राजस्थान के टोंक जिले में स्थित भूर्या महादेव मंदिर के महंत सियाराम दास बाबा की हत्या की खबर सामने आई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने बाजार बंद कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

Bhurya Mahadev Temple Mahant Siyaram Das found dead in Tonk
टोंक के भूर्या महादेव मंदिर के महंत सियाराम दास की हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 4:02 PM IST

महंत सियाराम दास बाबा की हत्या

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के एक महंत की धारदार हथियार से नृशंस हत्या किए जाने की खबर सामने आई है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजश्री राज स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया है. साथ ही पुलिस आस पास के इलाके को लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. महंत की नृशंस हत्या के बाद डिग्गी कस्बे के आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक राजश्री राज ने बताया कि डिग्गी में महंत की नृशंस हत्या से लोगो में खासा आक्रोश है. डिग्गी कल्याण जी के गढ़ परकोटे के पास स्थित भूर्या महादेव मंदिर के महंत सियाराम दास बाबा (93) की मंगलवार देर रात किसी ने हत्या कर दी है. पुलिस जांच पड़ताल कर हत्यारों और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिल बोर्ड का गठन किया गया है. बता दें कि महंत सियाराम दास पिछले 50 सालों से डिग्गी में रह रहे थे.

पढ़ें Jain Priest Murder Case: जैन परंपरा से हुआ पुजारी का अंतिम संस्कार, डीप्टी सीएम ने किया सख्त कार्रवाई का वादा

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने इसकी कड़ी निंदा की है. साथ ही कहा कि राजस्थान में फिलहाल कोई नही सुरक्षित है. वहीं महंत की हत्या के बाद से लोगों ने डिग्गी कस्बा बंद कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद कराकर पुलिस से हत्यारों को फौरन पकड़ने की मांग की है. मौके पर पहुंचे ASP पुष्पेंद्र सिंह स्वयं ही इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

महंत की हत्या के बाद इस मामले में हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही कस्बे वासियो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर डिग्गी के बाजार बंद करवा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. डिग्गी कस्बे में लोगो में इस हत्याकांड के बाद लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं इस हत्या कांड को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि प्रदेश और जिले में कानून व्यवस्था खराब है. धिकारी सुनते नहीं हैं. इस हत्याकांड के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है, लोगों ने डिग्गी कस्बा स्वत: ही बंद किया है. इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने की सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने मांग की है.

पढ़ें बालाजी मंदिर के महंत को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 15 लाख रुपये की रंगदारी

महंत सियाराम दास बाबा की हत्या

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के एक महंत की धारदार हथियार से नृशंस हत्या किए जाने की खबर सामने आई है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजश्री राज स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया है. साथ ही पुलिस आस पास के इलाके को लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. महंत की नृशंस हत्या के बाद डिग्गी कस्बे के आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक राजश्री राज ने बताया कि डिग्गी में महंत की नृशंस हत्या से लोगो में खासा आक्रोश है. डिग्गी कल्याण जी के गढ़ परकोटे के पास स्थित भूर्या महादेव मंदिर के महंत सियाराम दास बाबा (93) की मंगलवार देर रात किसी ने हत्या कर दी है. पुलिस जांच पड़ताल कर हत्यारों और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिल बोर्ड का गठन किया गया है. बता दें कि महंत सियाराम दास पिछले 50 सालों से डिग्गी में रह रहे थे.

पढ़ें Jain Priest Murder Case: जैन परंपरा से हुआ पुजारी का अंतिम संस्कार, डीप्टी सीएम ने किया सख्त कार्रवाई का वादा

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने इसकी कड़ी निंदा की है. साथ ही कहा कि राजस्थान में फिलहाल कोई नही सुरक्षित है. वहीं महंत की हत्या के बाद से लोगों ने डिग्गी कस्बा बंद कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद कराकर पुलिस से हत्यारों को फौरन पकड़ने की मांग की है. मौके पर पहुंचे ASP पुष्पेंद्र सिंह स्वयं ही इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

महंत की हत्या के बाद इस मामले में हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही कस्बे वासियो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर डिग्गी के बाजार बंद करवा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. डिग्गी कस्बे में लोगो में इस हत्याकांड के बाद लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं इस हत्या कांड को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि प्रदेश और जिले में कानून व्यवस्था खराब है. धिकारी सुनते नहीं हैं. इस हत्याकांड के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है, लोगों ने डिग्गी कस्बा स्वत: ही बंद किया है. इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने की सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने मांग की है.

पढ़ें बालाजी मंदिर के महंत को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 15 लाख रुपये की रंगदारी

Last Updated : Aug 30, 2023, 4:02 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.