भोपाल। शहर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का अजीब मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक के साथ-साथ उसका पिता भी दुष्कर्म करने में शामिल था. दरअसल युवती ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया उसका ब्वॉयफ्रेंड शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा था और जब युवती ने इस बात की शिकायत आरोपी बॉयफ्रेंड के पिता से की तो उसने भी बेटे से शादी युवती से कराने का वादा कर (Bhopal Rape Case) उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद दोनों आरोपी इस बात से मुकर गए. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध: राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाने के थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि, "24 साल की युवती जो कि भोपाल के थाना छोला मंदिर क्षेत्र की रहने वाली है, उसने थाने में आकर एक पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. युवती का कहना है कि वह भोपाल के चौक बाजार में एक कॉस्मेटिक की दुकान में काम कर रही है, उसी दुकान पर आरोपी भी काम करता है. साथ में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और कुछ टाइम बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और दुकान के गोदाम में ले जाकर बार-बार रेप किया. दुकान के अलावा आरोपी, पीड़िता को अलग-अलग होटल्स में भी ले जा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था, बाद में जब पीड़िता ने युवक से शादी के लिए कहा तो वह टालने लगा और जब युवती द्वारा दबाव बनाया गया तो वह सीधा शादी की बात से मुकर गया."
फिर युवती ने युवक के पिता से इस बात की शिकायत की: थाना प्रभारी ने बताया कि, "बॉयफ्रेंड से परेशान होकर पीड़िता ने उसकी शिकायत उसी के पिता से की, इस बात पर युवक के पिता ने बेटे से शादी पीड़िता से कराने की बात कही. कुछ दिनों बाद बेटे से शादी कराने के बहाने युवक का पिता युवती को ईंटखेड़ी इलाके में ले, जहां उसने भी पीड़िता के साथ गलत काम किया और बाद में अब यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि बेटा अभी शादी के लिए राजी नहीं है."
रिश्ते शर्मसार! सौतेले पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
शादी का फर्जी अग्रीमेंट बनवाया: पुलिस के अनुसार, " पीड़िता ने जब आरोपियों से पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो पुलिस और शिकायत से बचने के लिए दोनों आरोपी, पीड़िता को लेकर कोर्ट लेकर पहुंचे, जहां किसी वकील से मिलकर उन्होंने शादी का फर्जी अग्रीमेंट बनवा दिया. इसके बाद आरोपी युवक पीड़िता को अपने घर ले गया और कुछ दिन साथ अपने साथ रखने के बाद पीड़िता को घर से निकाल दिया. जिसके बाद शनिवार को पीड़िता ने निशातपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में बताया, फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है, दोनों अभी गिरफ्त से बाहर हैं."