टोक्यो: भारतीय महिला टेबल टेनिस पैरा खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को चीन की झांग मियाओ के खिलाफ शानदार जीत के साथ महिला एकल वर्ग के क्लास 4 के फाइनल में प्रवेश किया. साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम रजत पदक सुनिश्चित कर लिया है.
भाविना ने शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की और स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली. भाविना स्वर्ण पदक हासिल करने से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं.
यह भी पढ़ें: Paralympics 2020: भाविना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का
पहला गेम 7-11 से हारने के बाद, गुजरात के अहमदाबाद की 34 साल की सरकारी कर्मचारी ने रियो पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11,11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
-
Our champ @BhavinaPatel6 makes it to the final and we could not be happier!!
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Bhavina will take on #CHN Ying Zhou in the Gold medal match tomorrow, 29 August at 7:15 AM (IST)
Stay tuned & continue to cheer her on with #Cheer4India messages#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/6nzYRQUiSX
">Our champ @BhavinaPatel6 makes it to the final and we could not be happier!!
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2021
Bhavina will take on #CHN Ying Zhou in the Gold medal match tomorrow, 29 August at 7:15 AM (IST)
Stay tuned & continue to cheer her on with #Cheer4India messages#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/6nzYRQUiSXOur champ @BhavinaPatel6 makes it to the final and we could not be happier!!
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2021
Bhavina will take on #CHN Ying Zhou in the Gold medal match tomorrow, 29 August at 7:15 AM (IST)
Stay tuned & continue to cheer her on with #Cheer4India messages#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/6nzYRQUiSX
पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुईं भाविना की इस जीत के बाद अब भारत को कम से कम एक रजत पदक मिलना तय हो गया है. हालांकि, भाविना की कोशिश देश को स्वर्ण दिलाने की होगी.
भाविना पटेल के फाइनल में जगह बनाते ही PM मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. साथ ही गोल्ड मेडल मैच के लिए संदेश भी छोड़ा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मुबारक हो भाविना पटेल. आपने शानदार खेला. पूरे देश को आप पर गर्व है और अब हम सभी आपके कल होने वाले फाइनल के लिए चीयर करेंगे. दबावों को दरकिनार कर आपको बस अपना बेस्ट देना है. आपकी कामयाबी से देश को प्रेरणा मिलेगी.
-
Congratulations Bhavina Patel! You played excellently.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The entire nation is praying for your success and will be cheering for you tomorrow. Give your best and play without any pressure. Your accomplishments inspire the entire nation. #Paralympics
">Congratulations Bhavina Patel! You played excellently.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2021
The entire nation is praying for your success and will be cheering for you tomorrow. Give your best and play without any pressure. Your accomplishments inspire the entire nation. #ParalympicsCongratulations Bhavina Patel! You played excellently.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2021
The entire nation is praying for your success and will be cheering for you tomorrow. Give your best and play without any pressure. Your accomplishments inspire the entire nation. #Paralympics
रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में, भाविना का सामना चीनी वल्र्ड नंबर 1 झोउ यिंग से होगा, जिससे वह ग्रुप स्टेज में टोक्यो पैरालंपिक में अपने पहले मैच में सीधे गेम में हार गई थीं.
यह भी पढ़ें: 'भारत में सुशील कुमार से बेहतर कोई पहलवान नहीं'
यह भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी के लिए एक सनसनीखेज वापसी है. क्योंकि उन्होंने न केवल झोउ से हारने के बाद प्रारंभिक दौर से नॉकआउट चरण में जगह बनाई, बल्कि फाइनल में पहुंचने के लिए रियो 2016 के स्वर्ण पदक विजेता सर्बिया के बोरिसलावा पेरिक रैंकोविक और रजत पदक विजेता मियाओ सहित तीन मजबूत विरोधियों को हराया.
भाविना ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही देश के लिए पदक सुनिश्चित कर लिया था और वह टेबल टेनिस पैरालंपिक में पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बन गई थीं.
यह भी पढ़ें: Kabul Blasts: ट्विटर पर छलका राशिद खान का दर्द, कहा 'अफगानियों को मारना बंद करो'
भारत ने अब तक पैरालंपिक में तीन स्पोटर्स में 12 पदक जीते हैं, जिनमें एथलेटिक्स (तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य), पावरलिफ्टिंग (एक कांस्य) और तैराकी (एक स्वर्ण) शामिल है. हालांकि, टोक्यो पैरालंपिक में देश को फिलहाल भाविना ने पदक दिलाया है. लेकिन इस पदक का रंग क्या होगा, वो रविवार को होने वाले स्वर्ण पदक मुकाबले से पक्का होगा.
भाविना ने साल 2017 में बीजिंग में हुए अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एशियाई पैरा टेटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.