हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला को पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला का पति 500 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी था.
आरोपी महिला तमिलनाडु की रहने वाली है, जिसका नाम सुकन्या (30) है. मृतक का नाम एम जॉन प्रभाकरन (50) है. सीआईडी ने प्रभाकरन को 500 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. घटना से पहले वह जमानत पर जेल से बाहर था.
मृतक लंबे समय से हैदराबाद में रह रहा था. सुकन्या 15 जून को उसके साथ रहने के लिए आई थी. मगर प्रभाकरन ने उसे घर से जाने को मजबूर कर दिया, क्योंकि वह एक दूसरी महिला के साथ रह रहा था. सुकन्या इस बात से नाराज थी, इसलिए उसने प्रभाकरन की हत्या कर दी.
पुलिस को प्रभाकरन का शव घर में मिला था. जब सुकन्या से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि प्रभाकरन लकवा बीमारी से पीड़त थे और सोते समय उसकी मौत हो गई.
जांच के दौरान पुलिस को सुकन्या पर शक हुआ. जब मलकाजगिरी पुलिस ने सुकन्या को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार लिया.
तमिलनाडु पुलिस ने साल 2012 में 500 करोड़ रुपये के घोटाला मामाले में प्रभाकरन को गिरफ्तार किया था. कुछ महीने बाद ही प्रभाकरन को जमानत मिल गई थी.
पढ़ें-महाराष्ट्र : एनसीपी प्रमुख के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, शरद पवार सुरक्षित