ETV Bharat / bharat

ममता का केंद्र पर निशााना- दिल्ली में जो हुआ, उसे बंगाल में नहीं होने देंगे - mamata banerjee on delhi violence

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, उसे बंगाल में नहीं होने दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 9:48 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा, 'अब भी हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से शव बरामद किए जा रहे हैं, लेकिन आज तक केंद्र सरकार चुप बैठी है. याद रखें, हम बंगाल में दिल्ली जैसी हिंसा नहीं होने देंगे.'

ममता बनर्जी ने कहा, 'दिल्ली में इतने लोग क्यों मारे गए? याद रखें, यह बंगाल है. दिल्ली में जो कुछ हुआ है, हम उसे बंगाल में नहीं होने देंगे.'

कालियागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बांग्लादेश से आए वे सभी लोग, जो चुनावों में मतदान करते रहे हैं, भारतीय नागरिक हैं और उन्हें नए सिरे से नागरिकता के लिए आवेदन देने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से अपील करती हूं कि अगर कोई आपकी पहचान पूछता है, तो आप उन्हें पहचान पत्र न दिखाएं. मैंने अपना वोट डाला है, यह मेरा अधिकार है. आप चुनाव में मतदान करके प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री चुन रहे हैं और अब वे कह रहे हैं कि आप नागरिक नहीं हैं. उनका विश्वास मत कीजिए.'

राजवंशियों की तरह शरणार्थी भी भारत के नागरिक हैं
बंगाल की सीएम ने कहा, 'हम किसी को भी हमारे अधिकारों को छीनने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और कभी भी उन्हें इसकी अनुमति नहीं देंगे. याद रखें, राजवंशियों (जातीय समूह) की तरह शरणार्थी भी भारत के नागरिक हैं.'

पढ़ें : दिल्ली हिंसा : ममता बनर्जी ने लिखी कविता- 'क्या यह लोकतंत्र का अंत है'

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने गत सोमवार को दिल्ली हिंसा की निंदा करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है कि यह नरसंहार पूरी तरह से योजनाबद्ध है. दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने वाले नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन हमनें भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.'

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हुई है और लगभग 200 लोग घायल है. बता दें कि इस हिंसा में विभिन्न नालों से छह शव पाए गए हैं, हालांकि पुलिस अब भी सर्च अभियान चला रही है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा, 'अब भी हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से शव बरामद किए जा रहे हैं, लेकिन आज तक केंद्र सरकार चुप बैठी है. याद रखें, हम बंगाल में दिल्ली जैसी हिंसा नहीं होने देंगे.'

ममता बनर्जी ने कहा, 'दिल्ली में इतने लोग क्यों मारे गए? याद रखें, यह बंगाल है. दिल्ली में जो कुछ हुआ है, हम उसे बंगाल में नहीं होने देंगे.'

कालियागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बांग्लादेश से आए वे सभी लोग, जो चुनावों में मतदान करते रहे हैं, भारतीय नागरिक हैं और उन्हें नए सिरे से नागरिकता के लिए आवेदन देने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से अपील करती हूं कि अगर कोई आपकी पहचान पूछता है, तो आप उन्हें पहचान पत्र न दिखाएं. मैंने अपना वोट डाला है, यह मेरा अधिकार है. आप चुनाव में मतदान करके प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री चुन रहे हैं और अब वे कह रहे हैं कि आप नागरिक नहीं हैं. उनका विश्वास मत कीजिए.'

राजवंशियों की तरह शरणार्थी भी भारत के नागरिक हैं
बंगाल की सीएम ने कहा, 'हम किसी को भी हमारे अधिकारों को छीनने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और कभी भी उन्हें इसकी अनुमति नहीं देंगे. याद रखें, राजवंशियों (जातीय समूह) की तरह शरणार्थी भी भारत के नागरिक हैं.'

पढ़ें : दिल्ली हिंसा : ममता बनर्जी ने लिखी कविता- 'क्या यह लोकतंत्र का अंत है'

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने गत सोमवार को दिल्ली हिंसा की निंदा करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है कि यह नरसंहार पूरी तरह से योजनाबद्ध है. दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने वाले नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन हमनें भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.'

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हुई है और लगभग 200 लोग घायल है. बता दें कि इस हिंसा में विभिन्न नालों से छह शव पाए गए हैं, हालांकि पुलिस अब भी सर्च अभियान चला रही है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.