वाराणसी: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के हाथों 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन संपन्न होगा. इस दौरान काशी से तीन विद्वान पूजा में शामिल करने वाली सामग्री लेकर रामनगरी जा रहे हैं. इन सबके बीच काशी के एक बुनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'राम' नाम का एक विशेष अंग वस्त्र तैयार किया है. खास तरीके से तैयार अंगवस्त्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा. इस विशेष व्यवस्था को तैयार करवाने वाले पद्मश्री से सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने छाही गांव, सारनाथ के मास्टर बुनकर बच्चा लाल मौर्या से इसे तैयार करवाया है.
बुनकर बच्चा लाल मौर्या ने बुनकर इसे तैयार किया है. कैलीग्राफी विधि से कॉटन और रेशम से बनाया यह ऐतिहासिक अंगवस्त्र तैयार करने में लगभग 15 दिन का समय लग गया. डिजाइन, नक्शा, ताना बाना तैयार कर फिर बुनाई कर पीले रंग के ताने से लाल बाना के द्वारा हैंडलूम से बीन कर 22 इंच x 72 इंच साइज में इस अंगवस्त्र को जीआई के लोगो के साथ तैयार किया गया है.
बुनकर बच्चा लाल और डॉ. रजनीकांत ने आयुक्त वाराणसी से आग्रह किया है कि इस अंगवस्त्र को मुख्यमंत्री योगी तक भिजवा दें, जिससे 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन काशी के अंगवस्त्र से भगवान श्री राम के उत्सव में शामिल होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया जाए.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर : 40 दिनों में 50 साल का सफर
डॉ. रजनीकांत ने कहा कि काशी से अयोध्या का सदियों का नाता है. वह 5 अगस्त को भी चरितार्थ होगा. डॉ. रजनीकांत ने बताया कि पूर्व में भी प्रधानमंत्री को काशी के जीआई उत्पाद और ओडीओपी में शामिल उत्पाद भेंट किए गए हैं. अंगवस्त्र में 'जय श्री राम' संग 'अयोध्या पवित्र धाम' के नाम की लिखावट को बुना गया है.