ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : खुद को भाजपा का आदमी कहे जाने पर बिफरे राज्यपाल धनखड़ - भाजपा का आदमी कहे जाने पर

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर की नियुक्त्ति के बाद उनके खिलाफ राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आपत्तिजनक बयान दिया. राज्यपाल धनखड़ ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. पढे़ं विस्तार से...

governor on being called BJP man
राज्यपाल जगदीप धनखड़
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 12:39 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर की नियुक्त्ति की. उनके इस निर्णय का विरोध करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आपत्तिजनक बयान दिया. अब धनखड़ ने मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे असंवैधानिक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

आपको बता दें कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने कहा था कि राज्यपाल भाजपा के आदमी हैं और उनके द्वारा प्रो वाइस चांसलर की नियुक्ति को कानून के विरुद्ध बताते हुए इसे मानने से इनकार कर दिया था.

पार्थ चटर्जी ने साथ ही यह भी कहा था कि विश्वविद्यालयों को चलाने के लिए राज्य सरकार पैसे देती है, इसलिए फैसला लेने का अधिकार केवल सरकार को है. उनके इस बयान के बाद राज्यपाल धनखड़ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान उनके द्वारा मंत्री पद की शपथ के खिलाफ है.

पढे़ं : राज्यपाल का ममता बनर्जी को पत्र, कहा- पुलिस राज्य बन रहा बंगाल

गौरतलब है कि सोमवार को राज्यपाल ने कुलाधिपति के तौर पर अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर के पद पर गौतम चंद्र की नियुक्त्ति कर दी थी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर की नियुक्त्ति की. उनके इस निर्णय का विरोध करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आपत्तिजनक बयान दिया. अब धनखड़ ने मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे असंवैधानिक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

आपको बता दें कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने कहा था कि राज्यपाल भाजपा के आदमी हैं और उनके द्वारा प्रो वाइस चांसलर की नियुक्ति को कानून के विरुद्ध बताते हुए इसे मानने से इनकार कर दिया था.

पार्थ चटर्जी ने साथ ही यह भी कहा था कि विश्वविद्यालयों को चलाने के लिए राज्य सरकार पैसे देती है, इसलिए फैसला लेने का अधिकार केवल सरकार को है. उनके इस बयान के बाद राज्यपाल धनखड़ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान उनके द्वारा मंत्री पद की शपथ के खिलाफ है.

पढे़ं : राज्यपाल का ममता बनर्जी को पत्र, कहा- पुलिस राज्य बन रहा बंगाल

गौरतलब है कि सोमवार को राज्यपाल ने कुलाधिपति के तौर पर अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर के पद पर गौतम चंद्र की नियुक्त्ति कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.