हैदराबाद : तेलंगाना के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों में लगातार बारिश से जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. हैदराबाद में हुई लगातार बारिश के चलते ऐतिहासिक होली ट्रिनिटी चर्च में भी पानी भर गया. इसके अलावा शहर के कई निचले इलाकों में भी जलभराव की खबरें हैं.
जलभराव के बारे में चर्च के पादरी राजू एलेक्स ने कहा कि मानसून दे दौरान हर साल यहां जलभराव की समस्या होती है. उन्होंने बताया कि हर साल चर्च के परिसर में तीन फीट तक बारिश का पानी जमा हो जाता है. इस साल भी चर्च के अंदर तक पानी भर गया है.
एलेक्स ने बताया चर्च के अधिकारियों ने इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पाइप कनेक्शन की मांग की है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
पादरी ने बता या कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण चर्च के लगभग एक एकड़ क्षेत्र में तीन फीट तक पानी भर गया. इस पानी को पंपों के उपयोग से सूखे पड़े क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें काफी पैसा खर्च होता है.
पढ़ें :- असम में इस साल तीसरी बार बाढ़, अब तक 118 की मौत, 1.80 लाख लोग प्रभावित
इससे पहले मौसम विभाग ने अगले छह घंटों में तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ मध्यम आंधी आने की संभवाना जताई है.
मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के दौरान तेलंगाना, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, और नागालैंड के अलग-अलग स्थानों में बिजली की गरज के साथ आंधी की आशंका जताई जा रही है.