ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में दिखा सफेद कौआ, इलाके में हो रही इसकी चर्चा - मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा किनारे स्थित दतवाड़ा गांव के एक आश्रम के पास दुर्लभ प्रजाति का सफेद कौआ दिखाई दिया, जो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 9:20 PM IST

बड़वानी: नर्मदा नदी के किनारे स्थित दतवाड़ा गांव में स्थित चंगा आश्रम के पास सफेद रंग का कौआ दिखाई दिया, जो आस- पास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों को पहले तो यकीन नहीं हुआ कि कौआ सफेद भी हो सकता है, लेकिन जब लोगों ने अपनी आंखों से इस सफेद कौवे को देखा, तो लोगों को इस बात पर भरोसा हुआ कि ये पक्षी कौआ ही है.

दुर्लभ प्रजाति का ये सफेद कौआ नर्मदा नदी किनारे चंगा आश्रम की छत पर अन्य कौवों के साथ नियमित तौर पर आता है. दतवाड़ा निवासी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि वे नर्मदा किनारे रोजाना सुबह स्नान और सैर करने के लिए जाते हैं, जहां पिछले पांच दिनों से ये सफेद कौआ दिखाई दे रहा है. अधिकतर यह अन्य पक्षियों से अलग ही बैठता है.

सफेद कौवे का वीडियो

कुछ दिन पहले नर्मदा किनारे ग्रामीणों के लिए सफेद कौआ का आना अप्रत्याशित था. लेकिन अचानक चंगा आश्रम के पास इसे देख कर लोग आश्चर्य चकित रह गए. फिर उसे आसपास के दो गांव में भी देखा गया. जब आंखों को भरोसा नहीं हुआ, तो कुछ दिन तक उसकी हरकत देखते रहे, बाद में इसका वीडियो बनाने लगे, जो वायरल हो रहा है.

बड़वानी: नर्मदा नदी के किनारे स्थित दतवाड़ा गांव में स्थित चंगा आश्रम के पास सफेद रंग का कौआ दिखाई दिया, जो आस- पास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों को पहले तो यकीन नहीं हुआ कि कौआ सफेद भी हो सकता है, लेकिन जब लोगों ने अपनी आंखों से इस सफेद कौवे को देखा, तो लोगों को इस बात पर भरोसा हुआ कि ये पक्षी कौआ ही है.

दुर्लभ प्रजाति का ये सफेद कौआ नर्मदा नदी किनारे चंगा आश्रम की छत पर अन्य कौवों के साथ नियमित तौर पर आता है. दतवाड़ा निवासी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि वे नर्मदा किनारे रोजाना सुबह स्नान और सैर करने के लिए जाते हैं, जहां पिछले पांच दिनों से ये सफेद कौआ दिखाई दे रहा है. अधिकतर यह अन्य पक्षियों से अलग ही बैठता है.

सफेद कौवे का वीडियो

कुछ दिन पहले नर्मदा किनारे ग्रामीणों के लिए सफेद कौआ का आना अप्रत्याशित था. लेकिन अचानक चंगा आश्रम के पास इसे देख कर लोग आश्चर्य चकित रह गए. फिर उसे आसपास के दो गांव में भी देखा गया. जब आंखों को भरोसा नहीं हुआ, तो कुछ दिन तक उसकी हरकत देखते रहे, बाद में इसका वीडियो बनाने लगे, जो वायरल हो रहा है.

Intro:बड़वानी जिले अंजड़ में नर्मदा किनारे स्थित दतवाड़ा गांव के एक आश्रम तथा आसपास दुर्लभ प्रजाति का सफेद कौवा दिखाई दिया जो कि लोगो के बीच कोतुहल का विषय बन गया है।
Body:कौआ आम तौर पर तो काले रंग का ही होता है, लेकिन क्या आपने कभी सफेद रंग का कौआ देखा है? दरअसल अंजड के समीप ग्राम दतवाडा के प्रसिद्ध चंगा आश्रम में एक ऐसा ही सफेद कौआ देखा गया है, जिसे देख कर वहां के लोग हैरान रह गए। जब आंखों को भरोसा नहीं हुआ तो कुछ दिन तक उसकी हरकत देखते रहे बाद में इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
बता दें कि, दुर्लभ प्रजाति का सफेद कौआ नर्मदा नदी किनारे के दो गांवों में देखे जा रहे है। वह नियमित तौर चंगा आश्रम की छत पर अन्य कौओं के साथ आता है। हालांकि उसे पकड़ा नहीं गया है। सफेद कौआ के नियमित तौर पर आने की पुष्टि करते हुए दतवाडा निवासी जितेंद्र राजपूत ने फोटो भी भेजी है। उन्होंने बताया कि वे नर्मदा किनारे रोजाना सुबह स्नान और सैर को जाते है पिछले पांच दिनों से यह सफेद कौवा देखने में आ रहा है। अधिकतर यह अन्य पक्षियों से अलग ही बैठता है। इसके साथ ही पास के गांव गोलाटा में भी नदी किनारे सफेद कौवा दिखाई देने की जानकारी मिल रही है।

बाइट01- जितेंद्र राजपूत- स्थानीय निवासी दतवाड़ा

Conclusion:कुछ दिन पहले नर्मदा किनारे ग्रामीणों के लिए सफेद कौआ का आना अप्रत्याशित था। काले कौओं के साथ उसने भी नर्मदा नदी किनारे दाने चुगे पर वह अकेला जैसा ही रहा। जितेंद्र के मुताबिक अब वह भी अन्य पक्षियों के साथ नियमित आता है। उनके लिए आकर्षक तो है पर पकड़वाने की कोशिश नहीं की है। फिलहाल यह सफेद कौवे चर्चा का विषय बने हुऐ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.