ETV Bharat / bharat

राजस्थान में कथित प्रेम प्रसंग को लेकर दो युवकों के साथ बर्बरता, वीडियो वायरल - दो युवकों के साथ बर्बरता

राजस्थान के नागौर में दो युवकों को प्रेम प्रसंग के कथित मामले को लेकर दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. संबंध में मेड़ता थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि घटना मेड़ता सिटी के निकटवर्ती एक गांव की है, जहां दो युवकों के साथ ग्रामीणों द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है.

घटना की तस्वीर
घटना की तस्वीर
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:24 PM IST

जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले से एक बार फिर अमानवीय और बर्बरता पूर्ण मारपीट का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोग प्रेम प्रसंग के कथित मामले को लेकर दो युवकों को पेड़ से बांधकर अमानवीय तरीके से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. मारपीट के बाद दोनों युवकों को अवशिष्ट पदार्थ खिलाने का मामला भी सामने आया है.

दोनों युवकों के साथ बर्बरता यहीं नहीं रुकी. ग्रामीणों ने उनकी पिटाई के बाद बाल भी काट दिए. पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस संबंध में मेड़ता थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि घटना मेड़ता सिटी के निकटवर्ती एक गांव की है, जहां दो युवकों के साथ ग्रामीणों द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पीड़ित से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया है. आरोपी पक्ष के द्वारा एक युवक पर पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कराया गया है.

पढ़ें - बिहार : देखते ही देखते गंडक नदी में समाया आंगनबाड़ी केंद्र

पुलिस के अनुसार वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने नाबालिग बालिका से बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए दोनों युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया है. हालांकि, घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना के वीडियो से पीड़ित युवक की पहचान करने के साथ ही युवक की रिपोर्ट ली गई. युवक के द्वारा 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले से एक बार फिर अमानवीय और बर्बरता पूर्ण मारपीट का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोग प्रेम प्रसंग के कथित मामले को लेकर दो युवकों को पेड़ से बांधकर अमानवीय तरीके से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. मारपीट के बाद दोनों युवकों को अवशिष्ट पदार्थ खिलाने का मामला भी सामने आया है.

दोनों युवकों के साथ बर्बरता यहीं नहीं रुकी. ग्रामीणों ने उनकी पिटाई के बाद बाल भी काट दिए. पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस संबंध में मेड़ता थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि घटना मेड़ता सिटी के निकटवर्ती एक गांव की है, जहां दो युवकों के साथ ग्रामीणों द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पीड़ित से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया है. आरोपी पक्ष के द्वारा एक युवक पर पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कराया गया है.

पढ़ें - बिहार : देखते ही देखते गंडक नदी में समाया आंगनबाड़ी केंद्र

पुलिस के अनुसार वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने नाबालिग बालिका से बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए दोनों युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया है. हालांकि, घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना के वीडियो से पीड़ित युवक की पहचान करने के साथ ही युवक की रिपोर्ट ली गई. युवक के द्वारा 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.