ETV Bharat / bharat

JMI विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि बन सकते हैं राष्ट्रपति कोविंद, वीसी ने की मुलाकात - convocation of jamia

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) की कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख्तर ने आज राष्ट्रपति कोविंद को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक ब्रोशर तैयार किया है. इस ब्रोशर में जामिया के इतिहास, उपलब्धियों समेत सभी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी है. पढ़ें पूरा विवरण

जामिया की वीसी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख्तर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने जामिया के अकादमिक और अनुसंधान स्तर को सुधारने के लिए उनकी तरफ से की जा रही सभी कोशिशों के बारे में बताया.

'राष्ट्रपति के सुझावों की सराहना की'

वहीं इस मुलाकात को लेकर प्रोफेसर नज़मा अख्तर का कहना है कि राष्ट्रपति जामिया के प्रति सहानुभूति रखते हैं इसलिए उन्होंने जामिया को और भी बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए. प्रोफेसर नजमा ने राष्ट्रपति के सुझावों की सराहना की.

बता दें कि प्रोफेसर नज़मा ने इस साल होने वाले जामिया के दीक्षांत समारोह में आने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित भी किया है.

जानकारी देते संवाददाता
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को कॉलेज के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन की दरकार के बारे में भी बातचीत हुई.

कुलपति ने राष्ट्रपति से की स्पेशल ग्रांट की मांग
वहीं जामिया के स्तर को बढ़ाने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति से स्पेशल ग्रांट की भी गुजारिश की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को विश्वविद्यालय में अगले साल 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह और बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए स्पेशल ग्रांट देने की गुजारिश की गई. जिस पर राष्ट्रपति ने सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने एमएचआरडी के नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में 12वां स्थान हासिल करने पर जामिया को बधाई दी और खुशी जताई. प्रोफेसर नजमा का कहना है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही उत्साहवर्धक और सकारात्मक रही.

पढ़ें- केरल बोर्ड के छात्रों को बड़ी राहत, दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस-कॉमर्स को 'विशेष दर्जा'

दूसरे मुल्कों से दोस्ताना रिश्ते बढ़ाने की सलाह

वहीं राष्ट्रपति से हुई मुलाकात को लेकर कुलपति नज़मा अख्तर ने कहा कि जामिया में विदेशी छात्रों की बढ़ती तादाद को लेकर कुलपति द्वारा की जा रही कोशिशों की राष्ट्रपति ने सराहना की. साथ ही यह सलाह भी दी कि वह दूसरे मुल्कों की राजदूतों को कॉलेज में आमंत्रित करें. जिससे दूसरे मुल्कों और भारत के बीच दोस्ताना रिश्ते बढ़ सकें और विदेशी छात्र भी जामिया में दाखिला लेने के लिए आकर्षित हो सकें.

वहीं, प्रोफेसर नज़मा ने बताया कि जामिया मिलिया में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक ब्रोशर तैयार किया है. जिसकी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी हाल ही में जारी कर दी गई है. इस ब्रोशर में जामिया विश्वविद्यालय का इतिहास, उसके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां और विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. साथ ही यह ब्रॉशर अलग-अलग मुल्कों में भारतीय डिप्लोमेटिक मिशन को भेज दिए गए हैं. जिससे विदेशी छात्रों को भी जामिया से संबंधित सभी जानकारी मिल सके और वह इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए आकर्षित हो सकें.

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख्तर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने जामिया के अकादमिक और अनुसंधान स्तर को सुधारने के लिए उनकी तरफ से की जा रही सभी कोशिशों के बारे में बताया.

'राष्ट्रपति के सुझावों की सराहना की'

वहीं इस मुलाकात को लेकर प्रोफेसर नज़मा अख्तर का कहना है कि राष्ट्रपति जामिया के प्रति सहानुभूति रखते हैं इसलिए उन्होंने जामिया को और भी बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए. प्रोफेसर नजमा ने राष्ट्रपति के सुझावों की सराहना की.

बता दें कि प्रोफेसर नज़मा ने इस साल होने वाले जामिया के दीक्षांत समारोह में आने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित भी किया है.

जानकारी देते संवाददाता
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को कॉलेज के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन की दरकार के बारे में भी बातचीत हुई.

कुलपति ने राष्ट्रपति से की स्पेशल ग्रांट की मांग
वहीं जामिया के स्तर को बढ़ाने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति से स्पेशल ग्रांट की भी गुजारिश की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को विश्वविद्यालय में अगले साल 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह और बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए स्पेशल ग्रांट देने की गुजारिश की गई. जिस पर राष्ट्रपति ने सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने एमएचआरडी के नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में 12वां स्थान हासिल करने पर जामिया को बधाई दी और खुशी जताई. प्रोफेसर नजमा का कहना है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही उत्साहवर्धक और सकारात्मक रही.

पढ़ें- केरल बोर्ड के छात्रों को बड़ी राहत, दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस-कॉमर्स को 'विशेष दर्जा'

दूसरे मुल्कों से दोस्ताना रिश्ते बढ़ाने की सलाह

वहीं राष्ट्रपति से हुई मुलाकात को लेकर कुलपति नज़मा अख्तर ने कहा कि जामिया में विदेशी छात्रों की बढ़ती तादाद को लेकर कुलपति द्वारा की जा रही कोशिशों की राष्ट्रपति ने सराहना की. साथ ही यह सलाह भी दी कि वह दूसरे मुल्कों की राजदूतों को कॉलेज में आमंत्रित करें. जिससे दूसरे मुल्कों और भारत के बीच दोस्ताना रिश्ते बढ़ सकें और विदेशी छात्र भी जामिया में दाखिला लेने के लिए आकर्षित हो सकें.

वहीं, प्रोफेसर नज़मा ने बताया कि जामिया मिलिया में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक ब्रोशर तैयार किया है. जिसकी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी हाल ही में जारी कर दी गई है. इस ब्रोशर में जामिया विश्वविद्यालय का इतिहास, उसके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां और विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. साथ ही यह ब्रॉशर अलग-अलग मुल्कों में भारतीय डिप्लोमेटिक मिशन को भेज दिए गए हैं. जिससे विदेशी छात्रों को भी जामिया से संबंधित सभी जानकारी मिल सके और वह इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए आकर्षित हो सकें.

Intro:नोट मुलाकात की फ़ोटो wrap से सेंड किया है।

नई दिल्ली।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख्तर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने जामिया के अकादमिक और अनुसंधान स्तर को सुधारने के लिए उनकी तरफ से की जा रही सभी कोशिशों के बारे में बताया. वहीं इस मुलाकात को लेकर प्रोफेसर नज़मा अख्तर का कहना है कि राष्ट्रपति जामिया के प्रति सहानुभूति रखते हैं इसलिए उन्होंने जामिया को और भी बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए. प्रोफेसर नजमा ने राष्ट्रपति के सुझावों की सराहना की. साथ ही राष्ट्रपति से स्पेशल ग्रांट की मांग भी की. बता दें कि प्रोफेसर नज़मा ने इस साल होने वाले जामिया के दीक्षांत समारोह में आने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित भी किया है.


Body:जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख्तर ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. वहीं मुलाकात के जरिए राष्ट्रपति से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जामिया में हो रहे विकास कार्यों से राष्ट्रपति को अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि किस तरह विश्वविद्यालय के अकादमिक और अनुसंधान स्तर को और भी बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं . उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को कॉलेज के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन की दरकार के बारे में भी बातचीत हुई.

कुलपति ने राष्ट्रपति से की स्पेशल ग्रांट की मांग

वहीं जामिया के स्तर को बढ़ाने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति से स्पेशल ग्रांट की भी गुजारिश की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को विश्वविद्यालय में अगले साल 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह और बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए स्पेशल ग्रांट देने की गुजारिश की गई जिस पर राष्ट्रपति ने सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने एमएचआरडी के नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में 12वां स्थान हासिल करने पर जामिया को बधाई दी और खुशी जताई. प्रोफेसर नजमा का कहना है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही उत्साहवर्धक और सकारात्मक रही.

राष्ट्रपति निधि दूसरे मुल्कों से दोस्ताना रिश्ते बढ़ाने की सलाह

वहीं राष्ट्रपति से हुई मुलाकात को लेकर कुलपति नज़मा अख्तर ने कहा कि जामिया में विदेशी छात्रों की बढ़ती तादाद को लेकर कुलपति द्वारा की जा रही कोशिशों की राष्ट्रपति ने सराहना की. साथ ही यह सलाह भी दी कि वह दूसरे मुल्कों की राजदूतों को कॉलेज में आमंत्रित करें जिससे दूसरे मुल्कों और भारत के बीच दोस्ताना रिश्ते बढ़ सकें और विदेशी छात्र भी जामिया में दाखिला लेने के लिए आकर्षित हो सकें. साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि विदेशियों के बीच विश्वविद्यालय की छवि को और भी बेहतर बनाने की जरूरत है जिसके लिए अभी काम करना बाकी है.

वहीं प्रोफेसर नज़मा ने बताया कि जामिया मिलिया में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक ब्रोशर तैयार किया है जिसकी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी हाल ही में जारी कर दी गई है. इस ब्रोशर में जामिया विश्वविद्यालय का इतिहास, उसके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां और विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. साथ ही यह ब्रॉशर अलग-अलग मुल्कों में भारतीय डिप्लोमेटिक मिशन को भेज दिए गए हैं जिससे विदेशी छात्रों को भी जामिया से संबंधित सभी जानकारी मिल सके और वह इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए आकर्षित हो सकें.



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.